Virat Kohli Cheteshwar Pujara: विराट कोहली फिटनेस के अलावा तेज रन लेने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने मौजूदा टीम में शामिल एक खिलाड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह एक मामले में काफी खराब है. हालांकि विराट ने साथ ही कहा कि इस पर विवाद भी हो सकता है. मालूम हो कि टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद 31 मार्च से टी20 लीग आईपीएल का नया सीजन शुरू हो रहा है.
विराट कोहली (Virat Kohli) बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने उन्होंने कुछ ऐसी ही बात कही. हालांकि सवाल का जवाब देने से पहले पूर्व कप्तान कोहली ने कहा कि इससे विवाद खड़ा हो सकता है. उन्होंने टीम के सबसे खराब रनर के बारे में बताया. (AFP)
360 शो में आरसीबी के अपने पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने बातचीत के दौरान विराट कोहली ने सबसे तेज और सबसे खराब रनर के बारे में बताया. डिविलियर्स ने उनसे पूछा कि सबसे खराब रनर कौन है. पहले कोहली ने इसका जवाब नहीं दिया. लेकिन डिविलियर्स ने नाम बताने को कहा तो कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस पर विवाद हाे सकता है. (AP)
विराट कोहली ने आगे कहा कि चेतेश्वर पुजारा 2018 में सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए थे. कभी-कभी क्रिकेट में ऐसी चीजें होती हैं. लेकिन पुजारा दूसरी पारी में भी रन आउट हो गए. उन्होंने पार्थिव पटेल को खुद ही तीसरे रन के लिए कॉल किया था. (BCCI)
पूर्व कप्तान कोहली ने एमएस धोनी को सबसे तेज रन दौड़ने वाला खिलाड़ी बताया और कहा कि उनके व मेरे बीच रन लेने के लिए कॉल की भी जरूरत नहीं होती थी. इशारों में बात हो जाती थी. वहीं एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डुप्लेसी को सबसे तेज रन दौड़ने वाला खिलाड़ी बताया. (AP)
विराट कोहली ने बातचीत के दौरान बताया कि 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल और 23 अक्टूबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जो माहौल था, वह मेरे लिए सबसे यादगार है. मालूम हो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. भारत को अंतिम गेंद पर जीत मिली थी. इसके अलावा उन्होंने 2016 आईपीएल फाइनल को भी खास बताया. (Anushka Sharma/Instagram)
35 साल के चेतेश्वर पुजारा की बात करें, तो वे टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं. वे 102 टेस्ट में 44 की औसत से 714 रन बना चुके हैं. 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़ा है. इसमें नाबाद 206 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 56 शतक और 75 अर्धशतक ठोक चुके हैं. इसमें 352 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. (AP)
चेतेश्वर पुजारा वनडे टीम में शामिल नहीं हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में होना है. कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. इसके बाद टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी 31 मार्च से टी20 लीग आईपीएल में उतरेंगे. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भारत ने कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. (AP)