विराट कोहली का शतकों का जो सूखा बीते 2 साल से जारी था. वो पिछले साल अगस्त-सितंबर में दूर तो हो गया. लेकिन, वो जिस कद के खिलाड़ी हैं और जैसे प्रदर्शन की उनसे उम्मीद की जाती है. वैसी शुरुआत उन्होंने 2023 में की है. कोहली ने साल के पहले ही महीने में 3 वनडे में दो शतक ठोक डाले. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में तो उन्होंने नाबाद 166 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने 8 छक्के उड़ाए थे. ऐसा उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार किया था. आखिर कैसे विराट अपने पुराने रंग में लौटे. क्या इसका आध्यात्म से कोई कनेक्शन है. क्या कोहली की वापसी में आध्यात्म का कोई योगदान है. क्योंकि आजकल वो अक्सर मंदिरों और आध्यात्मिक गुरुओं के सानिध्य में वक्त गुजारते दिख रहे. (virat kohli fan club instagram)
विराट कोहली नए साल का जश्न दुबई में मनाने के बाद भारत लौटे तो अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ सीधे वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा नीम करौली के समाधि स्थल पर पहुंचे थे और पूजा की थी. एक घंटे तक ध्यान भी लगाया था. यह कपल बाबा नीम करौली का अनुयायी है. इससे पहले, विराट-अनुष्का नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली के कैंची धाम में भी मत्था टेकने जा चुके हैं. (PC-Sombir sharma twitter
भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में बाबा नीम करौली के समाधि स्थल के दर्शन और गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद विराट अचानक नैंनीताल पहुंचे थे और बाबा नीम करौली के कैंची धाम में हाजिरी लगाई थी. यानि नए साल की शुरुआत में उन्होंने कई आध्यात्मिक यात्रा की और मैदान पर लौटते ही इसका असर भी नजर आया.
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 में से दो मैच में शतक ठोके थे. एक में तो उन्होंने नाबाद 166 रन की पारी खेली थी. उनका खेल बदला सा नजर आया था. अब यह आध्यात्मिक यात्रा का असर था कुछ और. लेकिन एक बात तो साफ है कि आश्रमों और मंदिरों में माथा टेकने के बाद कोहली बदले हुए अवतार में नजर आए हैं. (BCCI)
विराट अब ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम पहुंचे. बता दें कि साल 2015 में पीएम मोदी स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम पहुंचे थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स भी आईं कि विराट किसी धार्मिक अनुष्ठान के इरादे से ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम पहुंचे थे. विराट ने यहां ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए. साथ ही गंगा आरती में भी शामिल हुए. (virat Kohli 18 club twitter)
कोहली ने एशिया कप से पहले मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया था. इस दौरान ही वो आध्यात्म से जुड़े और उनके जिंदगी देखने का नजरिया भी बदला. ब्रेक के बाद जब वो लौटे थे तब खुद यह बात कही थी. कोहली ने ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी की. उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतकों के 3 साल लंबे सूखे को खत्म किया था. टी20 विश्व कप में भी वो टॉप स्कोरर रहे थे. (AP)
अब एक बार फिर विराट कोहली ब्रेक पर हैं. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है. वो अब सीधे 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. जिस तरह पिछली आध्यात्मिक यात्राओं के बाद उनका बल्ला बोला था. ऐसे में तो यही उम्मीद है कि ऋषिकेश यात्रा के अब कोहली का बल्ला गरजेगा और इस बार उसकी आग में ऑस्ट्रेलिया झुलेसेंगे. (Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |