अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बोलेगी बाबा रे बाबा! 9 दिन का इंतजार फिर दिखेगा कोहली का 'विराट' अवतार

Virat Kohli Success Spiritual Connection : विराट कोहली के लिए 2023 की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. उन्होंने साल के अपने पहले ही मैच में शतक ठोका था. श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने 113 रन बनाए थे. इस पारी की रही-सही कसर उन्होंने एक मैच बाद विशाखापट्टनम में पूरी कर दी थी. तब उन्होंने 166 रन की नाबाद पारी खेली थी. कोहली की इन सफलताओं के पीछे क्या उनका आध्यात्म से कोई कनेक्शन है. क्योंकि वो जब-जब मंदिर या आध्यात्मिक गुरुओं का आशीर्वाद लेकर लौटते हैं. उनके बल्ले से बड़ी पारी आती है. शायद यही कारण है कि आजकल कोहली मंदिरों और आध्यात्मिक गुरुओं की शरण में नजर आ रहे.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग