भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका भी पहुंच गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान को ही झूठ बताने वाले कोहली सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि इसका कारण क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड नहीं बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उपजा विवाद है. (AFP/Twitter)
विराट कोहली के सपोर्ट में उनके फैंस उतरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर शुक्रवार को उनका नाम ट्रेंड भी कर रहा था. उनके फैंस ने हैशटैग बनाया #WorldStandsWithKohli) जो टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. दरअसल, इससे एक दिन पहले सौरव गांगुली के फैंस भी उनके सपोर्ट में उतरे थे और उनसे जुड़ा हैशटैग भी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. (Twitter)
शौनक नाम के एक यूजर ने विराट कोहली से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ लोग नफरत करते हैं लेकिन कई करोड़ लोग उनसे प्यार करते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कोई भी एजेंडा उनकी उपलब्धियों को खराब नहीं कर सकता. आप कितनी भी नफरत इस इंसान से करें लेकिन आप भी जानते हैं कि वह भारतीय क्रिकेट का चेहरा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.' (Twitter)
विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कोहली से अनुरोध किया था कि वे टी20 की कप्तानी ना छोड़ें. हालांकि विराट का कहना था कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी बीसीसीआई से इस मसले पर कोई बात नहीं हुई. उनसे कभी भी टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध नहीं किया गया था. इसके लिए लोग विराट के सपोर्ट में उतरे और उनके आंकड़े तक शेयर करने लगे. (Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |