सिडनी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दौरे का चौथा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा, जो कि कप्तान कोहली के लिए कई मायने में बेहद खास है. जानिए क्यों?
विराट कोहली के नाम इस जीत (सिडनी टेस्ट)के साथ विदेशी धरती पर 12 जीत हो जाएंगी और वह ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय कप्तान होंगे. इस समय विराट और सौरव गांगुली 11-11 जीत के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 हैं.
सिडनी टेस्ट में कोहली अगर शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे. इस वक्त विराट और सचिन के नाम 6-6 शतक हैं. विराट ने 11 तो सचिन तेंदुलकर ने 20 मैचों में ऐसा किया है.
कोहली के नाम बतौर कप्तान 45 मैचों में 26 जीत दर्ज हैं. सिडनी में मिली जीत उन्हें धोनी की बराबरी पर पहुंचा देगी. धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में से 27 में जीत दर्ज की है. हालांकि विराट (जीत प्रतिशत-57.77) अपने कप्तान धोनी (जीत प्रतिशत-45.00) पर पहले से बढ़त हासिल किए हुए हैं. विराट कोहली भारत के लिए 10 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वालों में सर्वोच्च जीत प्रतिशत रखते हैं.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार