Home / Photo Gallery / sports /virender sehwag says used to play those boys who had somehow criminal in najafgarh reveals...

क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम भला कौन नहीं जानता है. भारत की तरफ से सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने का कमाल करने वाले सहवाग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को पाकिस्तान में धोया था. सचिन तेंदुलकर पूरे करियर में एक बार तिहरा शतक नहीं बना पाए और सहवाग ने दो बार यह कमाल कर दिखाया. पाकिस्तान में ट्रिपल सेंचुरी लगाने के बाद उनको मुल्तान का सुल्तान बुलाया जाने लगा था. वैसे सहवाग को नजफगढ़ का नवाब भी बोला जाता है.

01

सहवाग ने देश के नंबर-1 न्यूज चैनल News18 इंडिया पर सोमवार को चौपाल कार्यक्रम में खास किस्सा सुनाया और बचपन की टीम के बारे में बताया. हम तब बहुत छोटे थे तो किसी बात की ज्यादा खबर नहीं थी. जो हमारे साथ शाम को खेलने के लिए आते थे अगले दिन उनके बारे में पता चलता था कि कोई घटना हो गई. जो नजफगढ़ में घटना होती थी उसमें किसी ना किसी तरह से बच्चे शामिल होते थे.  -AFP

02

सहवाग ने बताया कि हम शाम को जिन बच्चों के साथ मैच में खेला करते थे अगली सुबह उनके बारे में पता चलता था कि वो किसी घटना में शामिल थे. कई बार ऐसी जानकारी भी मिलती थी कि उस बच्चे की लाश मिली है. किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. तो ऐसे घटनाएं कई बार हुई हमारे साथ बचपन में खेलने के दौरान.-AFP

03

जब ऐसी घटनाएं हमारे साथ खेलने वाले बच्चों के साथ होने लगी तो थोड़ा डर गए थे.  इसके बाद से जो भी हमारे साथ खेलने आता था उसका बैकग्राउंड चेक किया करते थे. हम पूरी जानकारी लिया करते थे. नाम क्या है, किसके घर से आए हो. माता पिता का क्या नाम है. वो क्या करते हैं.  -AFP

04

ऐसे कई खिलाड़ी थे जिनके बारे में खेल के अलगे दिन पता चलता था. किसी घटना में शामिल थे और पुलिस पकड़कर ले गई. या नहीं तो किसी घटना में उनकी मौत हो गई. ऐसी चीजों के होने के बाद हमने जान पहचान वालों के साथ खेलना शुरू किया और बाकी बच्चों से दूरी बना ली. नजरफगढ़ के उस तरफ जाकर मैच खेलना बंद कर दिया.-AFP

05

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच में कुल 8586 रन बनाए जिसमें दो ट्रिपल सेंचुरी समेत 23 शतक शामिल हैं. 251 वनडे में सहवाग के नाम 8273 हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 219 रन की सबसे बड़ी पारी के साथ कुल 15 शतक दर्ज हैं. 19 टी20 में सहवाग ने 394 रन बनाए. -AFP

  • 05

    क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे

    सहवाग ने देश के नंबर-1 न्यूज चैनल News18 इंडिया पर सोमवार को चौपाल कार्यक्रम में खास किस्सा सुनाया और बचपन की टीम के बारे में बताया. हम तब बहुत छोटे थे तो किसी बात की ज्यादा खबर नहीं थी. जो हमारे साथ शाम को खेलने के लिए आते थे अगले दिन उनके बारे में पता चलता था कि कोई घटना हो गई. जो नजफगढ़ में घटना होती थी उसमें किसी ना किसी तरह से बच्चे शामिल होते थे.  -AFP

    MORE
    GALLERIES