नई दिल्ली. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले वाशिंगटन सुंदर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी अनमोल संपत्ति का खुलासा किया. उन्होंने पिता और टेस्ट डेब्यू कैप के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. (Sunder/Instagram)
सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. वह क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट खेलने वाले भारत के 301वें क्रिकेटर बने. (Washington Sunder/Instagram)
भारत के उभरते ऑलराउंडर सुंदर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पिता के साथ खड़े हैं और उनके पिता 301 नंबर की टेस्ट कैप दिखाते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अनमोल संपत्ति. डेब्यू टेस्ट मैच में सुंदर ने 62 और 22 रन की पारी खेली. उन्होंने मैच में 4 विकेट भी लिए. पहली पारी में वह तीन विकेट क्लब में शामिल हुए थे (Washington Sunder/Instagram)
भारत ने गाबा में इतिहास रचा था. करीब 32 साल बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था. (साभार-एपी)
पिछली बार विवियन रिचर्ड्स की अगुआई वाली वेस्टइंडीज टीम ने एलेन बॉर्डर की ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर 9 विकेट से हराया था. अजिंक्य रहाणे की अगुआई में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. (साभार-एपी)
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय