पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम की क्रिकेट लाइफ जितनी रोमांचक रही है, उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी उनकी निजी जिंदगी भी रही है. वसीम अकरम की पहली पत्नी की मृत्यु काफी दर्दनाक रही थी. पहली पत्नी की मौत के बाद अकरम बुरी तरह से टूट गए थे और डिप्रेशन तक में चले गए थे. लेकिन फिर 2013 में 47 साल की उम्र में फिर से प्यार हुआ और उन्होंने 17 साल छोटी विदेशी लड़की को अपना हमसफर चुन लिया. आइए आपको वसीम अकरम की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताते हैं. (Wasim Akram/Instagram)
वसीम अकरम की पहली शादी 1995 में साइक्लोजिस्ट हुमा मुफ्ती के साथ हुई थी. कहा जाता है कि हुमा ने 1991 से 1994 तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मनोवैज्ञानिक सलाहकार के रूप में काम किया और तभी वसीम उनसे मिले थे. वसीम ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि अकरम की कप्तानी के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के 1993-1994 के विद्रोह के दौरान हुमा उनके लिए एक मजबूत सपोर्ट थीं. इसी दौरान दोनों काफी करीब आए और शादी का फैसला भी लिया. (Dawn news/Screengrab)
वसीम अकरम और हुमा मुफ्ती ने 1995 में लाहौर में निकाह किया. 1996 में अकरम और हुमा के घर बेटे तैमूर का जन्म हुआ. इसके बाद 2000 में उनके दूसरे बेटे अकबर का जन्म हुआ. वसीम और हुमा एक साथ बेहद खुश थे. दोनों को अक्सर सोशल इवेंट्स भी साथ देखा जाता था, लेकिन इनका साथ बहुत लंबा नहीं चल सका. 2009 में अचानक हुमा बीमार हो गईं. उन्हें तेज बुखार हुआ, जो ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा था. उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये पाकिस्तान से सिंगापुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, जहां उनका आगे का इलाज होना था. (Wasim Akram/Instagram)
लेकिन जब एयरक्राफ्ट रिफ्यूलिंग के लिए चेन्नई उतरा तो वसीम अकरम की पत्नी हुमा मुफ्ती को हार्टअटैक आ गया. इसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका इलाज शुरू तो हुआ, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाईं. 25 अक्टूबर 2009 की सुबह हुमा मुफ्ती ने भारत में अंतिम सांस ली. वह 42 वर्ष की थीं. पत्नी की मौत से वसीम बुरी तरह से टूट गए थे और डिप्रेशन में भी चले गए थे. वसीम ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि उनकी पत्नी हुमा उनकी ड्रग्स की लत के बारे में जानती थी और उनकी मदद भी करती थी. (Wasim Akram/Instagram)
वसीम अकरम ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि 2009 में मैंने अपनी पत्नी हुमा को तलाक देने के बारे में भी सोचा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हुमा ही अकरम का साथ छोड़कर चली गईं. हुमा के जाने के बाद वसीम डिप्रेशन में तो आए, लेकिन उन्होंने अपने ड्रग्स की लत को छोड़ दिया. पत्नी की मृत्यु के बाद वसीम का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन सहित कई महिलाओं के साथ जुड़ा था. (Wasim Akram/Instagram)
वसीम अकरम 2011 में बतौर कमेंटेटर अपने एक दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में थे. मेलबर्न में वह एक पब्लिक रिलेशन फर्म में काम करने वाली शनायरा थॉम्पसन से मिले. ऐसा कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और दोनों के बीच तुरंत दोस्ताना संबंध बन गए. तब से अकरम और शनायरा एक-दूसरे के करीब आने लगे. कुछ वक्त बाद वसीम को एहसास हुआ कि आखिरकार उन्हें कोई मिल गया है, जिसके साथ वह अपनी जिंदगी बिता सकते हैं. (Wasim Akram/Instagram)
वसीम अकरम और शनायरा थॉम्पसन ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2013 में वसीम ने शनायरा को फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया. जब अकरम ने शनायरा को प्रपोज किया, उस वक्त वसीम की उम्र 47 साल थी और शनायरा 30 साल की थीं. दोनों की उम्र में 17 साल का लंबा फासला था, लेकिन कहते हैं ना कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. (Wasim Akram/Instagram)
शनायरा ने वसीम अकरम के प्रपोपज को स्वीकार कर लिया. दोनों ने 2013 में ही शादी की. शनायरा ने इस्लाम धर्म अपनाया और फिर इस्लामिक तरीके से वसीम अकरम से निकाह कर लिया. 2014 में वसीम और शनायरा के घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आइला रखा गया. शनायरा आइला के साथ-साथ वसीम के दोनों बेटों का भी पूरा ख्याल रखती हैं. वसीम के तीनों बच्चों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. (Wasim Akram/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |