पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम की निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. वसीम अकरम ने 1995 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की साइक्लोजिस्ट हुमा मुफ्ती को अपना हमसफर बनाया. दोनों के दो बेटे हुए हुए और जीवन खुशहाल चल रहा था कि 2009 में हुमा को हुए बुखार ने सब छीन लिया. 2009 में हुमा अकरम ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद अकरम काफी अकेले हो गए और डिप्रेशन में भी चले गए, लेकिन उन्होंने जल्द ही खुद को संभाला और नशे की लत को भी छोड़ दिया. इसके बाद 2013 में उनकी जिंदगी में ऑस्ट्रेलियाई शनायरा के रूप में प्यार ने फिर से कदम रखा. भले ही दोनों के बीच उम्र का फासला 17 साल का हो, लेकिन मोहब्बत में दूरी जरा नहीं है.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग