Home / Photo Gallery / sports /watch photo shreyas iyer uk bound travel partner rishabh pant india tour of england

India Tour Of England: श्रेयस अय्यर का इंग्लैंड दौरे पर ट्रैवल पार्टनर कौन? सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम लीस्टरशॉयर के खिलाफ 24 जून से प्रैक्टिस मैच खेलेगी. श्रेयस सोमवार (20 जून) तड़के बेंगलुरु से यूके के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी मौजूद थे.

01

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर किया है. फोटो में श्रेयस के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी विमान के अंदर बैठे हुए हैं. श्रेयस ने कैप्शन लिखा, ' यूके दौरे पर ट्रैवल पार्टनर.' (Instagram)

02

श्रेयस अय्यर का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने 5 मैचों में कुल 94 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 23.50 का रहा. दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20) के खिलाफ श्रेयस का बेस्ट स्कोर 40 रन रहा. (Instagram)

03

भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड (India Tour Of England) के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी. श्रेयस भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं. (Instagram)

04

श्रेयस अय्यर आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान थे. उन्होंने 14 मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ कुल 401 रन बनाए थे. केकेआर की टीम आईपीएल (IPL) 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी. (Instagram)

05

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan)  का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजी के सामने श्रेयस अय्यर संघर्ष करते हुए नजर आए. इरफान का कहना है कि श्रेयस मीडियम पेसर और स्पिनर के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के सामने वह सहज महसूस नहीं कर रहे. (Instagram)

06

श्रेयस की बल्लेबाजी को लेकर इरफान का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल सके. श्रेयस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36, 40, 14 और 4 का स्कोर किया. (Instagram)

  • 06

    India Tour Of England: श्रेयस अय्यर का इंग्लैंड दौरे पर ट्रैवल पार्टनर कौन? सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया खुलासा

    दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर किया है. फोटो में श्रेयस के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी विमान के अंदर बैठे हुए हैं. श्रेयस ने कैप्शन लिखा, ' यूके दौरे पर ट्रैवल पार्टनर.' (Instagram)

    MORE
    GALLERIES