भारतीय क्रिकेटर का दिखा कूल अंदाज... पेरिस में फैमिली संग मना रहा छुट्टियां, खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं VIRAL
Cheteshwar Pujara Holidays In Paris: भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इनदिनों पेरिस में परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं. पुजारा को काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में पुजारा वापसी करने में सफल रहे हैं. ससेक्स काउंटी क्लब की ओर से खेलते हुए पुजारा ने चार मैचों में दो शतक और दो दोहरा शतक लगाया था. काउंटी क्रिकेट खत्म होने के बाद पुजारा पत्नी पूजा और बेटी अदिति संग पेरिस पहुंचे हुए हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी पूजा पाबरी संग फोटो शेयर किया है. फोटो के बैकग्राउंड में फेमस एफिल टावर नजर आ रहा है. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. (PIC-Instagram)
2/ 8
पुजारा ने इससे पहले पेरिस (Cheteshwar Pujara Holidays In Paris) पहुंचकर खुद की फोटो अपलोड की थी, जिसमें वह टी शर्ट और डेनिम जिंस में कूल नजर आ रहे थे. चेतेश्वर पुजारा को कुछ समय पहले खराब फॉर्म की वजह से टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. (PIC-Instagram)
विज्ञापन
3/ 8
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर किए गए 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट का रुख किया. जहां उनका बल्ला जमकर रन उगला. (PIC-Instagram)
4/ 8
चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए 8 पारियों में 720 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो दोहरा शतक जड़ा. पुजारा के काउंटी में शानदा प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. (PIC-Instagram)
5/ 8
काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का आठ पारियों में स्कोर 6, 201*, 109, 12, 203, 16, 170* और 3 रहा. अप्रैल-मई में खेले गए इन मुकाबलों में पुजारा का औसत 120 रहा. (PIC-Instagram)
विज्ञापन
6/ 8
चेतेश्वर पुजारा ने 95 टेस्ट मैचों में 44 की औसत से 6713 रन बनाए हैं जिसमें 18 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने 231 मैच की 382 पारियों में 52 की औसत से कुल 17668 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 54 शतक और 70 अर्धशतक निकले हैं. (PIC-Instagram)
7/ 8
टेस्ट टीम में वापसी के बाद पुजारा ने कहा कि वह पॉजिटिव माइंडसेट के साथ काउंटी क्रिकेट खेलने गए थे. उनका कहना है कि वह बड़ी पारी खेलने के इरादे से इंग्लैंड में थे. पुजारा ने कहा कि बड़ी पारी का मतलब शतक नहीं बल्कि वह 150 प्लस से अधिक रन था. (PIC-Instagram)
8/ 8
चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मैं काउंटी में अपनी पुरानी फॉर्म को हासिल करने की कोशिश कर रहा था. उनका कहना है कि वह 80 और 90 का तो स्कोर रहे थे लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी खोई हुई फॉर्म वापस हासिल कर ली है. (PIC-Instagram)