नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मंगलवार को अपनी सगाई का ऐलान किया. पूरन ने अपनी गर्लफ्रेंड कैथरीन मिगुल (Kathrina Miguel) के साथ लंबे रिलेशनशिप के बाद सगाई कर ली है. पूरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए और घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते हुए तस्वीर शेयर की है. (Nicholas Pooran/Instagram)
निकोलस पूरन ने कैथरीन मिगुल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- भगवान ने हमें एक महान आशीर्वाद दिया है. मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही हैं कि कैथरीन मिगुल और मैंने सगाई कर ली है. लव यू मिग्ज... तुम मुझे मिल गई हो. (Nicholas Pooran/Instagram)
निकोलस पूरन के बाद कैथरीन मिगुल ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा- उन्होंने इस वक्त में सब कुछ सुंदर बनाया है. आपका मुझसे प्यार करना आशीर्वाद है, जिसके लिए मैं भगवान का हर दिन शुक्रिया अदा करती हूं. लव यू निकोलस पूरन. (Kathrina Miguel/Instagram)
निकोलस और कैथरीन हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए यूएई में थे, जो 10 नवंबर को खत्म हुआ है. कैथरीन को अक्सर आईपीएल के दौरान निकोलस को चियर करते हुए स्टैंड्स में देखा गया है. निकोलस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं. (Kathrina Miguel/Instagram)
वहीं, निकोलस पूरन अब वेस्टइंडीज टीम के साथ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में हैं. न्यूजीलैंड दौरे का अंत होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सफर करेंगे, जहां उन्हें अपने करियर का पहला बिग बैश लीग टूर्नामेंट खेलना है. (Kathrina Miguel/Instagram)