वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर के लिए यह साल काफी अच्छा रहा. आईपीएल ऑक्शन में उन्हें दिल्ली ने 7.7 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा वहीं साल के अंत में उनके निजी जीवन में भी बड़ी खुशी मिली है
2/ 6
शिमरॉन हेटमायर ने लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही निरवानी उमराव को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्होंने हां भी कर दिया.
विज्ञापन
3/ 6
हेटमायर ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करके लिखा, 'देखिए किसने हां कहा, मुझे मेरे क्रिसमक सा गिफ्ट मिल गया है. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.'
4/ 6
हेटमायर की गर्लफ्रेंड निरवानी उमराव लंबे समय से उनके साथ हैं और उनके लगभग सभी मैच देखती हैं. वो गयाना की रहने वाली हैं.
5/ 6
उमराव हेटमायर का हर मैच देखती हैं. भारत दौरे पर चल रही विंडीज टीम का हर मैच वो सुबह 4 बजे उठकर देखती थी और सोशल मीडिया पर उन्हें अच्छे प्रदर्शन की बधाई भी देती थी.
विज्ञापन
6/ 6
हेटमायर बचपन से ही उमराव से प्यार करते हैं और दोनों सोशल मीडिया पर अकसर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते दिखते हैं.