दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर मैदान पर विकेट लेने के बाद अपने खास सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं. इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद हवा में अपने दोनों हाथों को उठा लेते हैं. इसके बाद वह मैदान पर तेजी से दौड़ना शुरू कर देते हैं. इमरान ताहिर का यह सेलिब्रेशन काफी मजेदार है, जिसपर अक्सर सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल होते रहते हैं. अपने इस सेलिब्रेशन को करते हुए वह एक बार सड़क तक आ गए थे. इमरान ताहिर ने खुद इस मजेदार किस्से के बारे में बताया था.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इमरान का जन्म 27 मार्च 1979 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. 15 जून 2016 को ताहिर एक वनडे मैच में सात विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने थे. इसके साथ ही 100 वनडे विकेट (58 मैच) तक पहुंचने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी थे. इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 57, वनडे में 173 और टी20 इंटरनेशनल में 63 विकेट लिए. इमरान ताहिर का विकेट लेने के बाद का जश्न हमेशा ही सुर्खियां बटोरता है. दरअसल, इमरान विकेट लेने के बाद मैदान पर दौड़ लगा देते हैं. विकेट लेने के बाद एक बार इमरान दौड़ लगाते हुए सड़क तक पहुंच गए थे. इस बात का खुलासा खुद ताहिर ने ही किया था. (IPL/Twitter)
44 साल के इमरान ताहिर के विकेट झटकने के बाद अपने दोनों हाथ फैला लेते हैं और मैदान पर दौड़ लगाने लगते हैं. उनके इस सेलिब्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार मीम्स भी बनते रहते हैं. कभी फैन्स मीम्स के जरिये उन्हें चांद पर पहुंचा देते हैं तो कभी हवाई जहाज पर बिठा देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमरान ताहिर एक बार विकेट लेने का जश्न मनाते हुए लाइव मैच में ही सकड़ तक भी पहुंच गए थे. (Imran Tahir/Instagram)
इमरान ताहिर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया था. इमरान ताहिर ने बताया था कि उन्होंने मैदान पर अपना सेलिब्रेशन शुरू किया था और सड़क के पास तक पहुंच गए थे. लेग स्पिनर ने बताया था कि एक बहुत साल पहले एक काउंटी मैच के दौरान वह अंतिम विकेट गिरने के बाद वह इतना रोमांचित हो गए थे कि वह मैदान से बाहर भाग गए और उसके बाहर सड़क तक पहुंच गए थे. इमरान ताहिर ने कहा कि लोग इस पर हंसते हैं, लेकिन यह उनके लिए जुनून है. (Imran Tahir/Instagram)
इमरान ताहिर ने कहा, ''मैं इसे शुद्ध पैशन कहता हूं. मुझे नहीं पता कि यह कहां से आता है. इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट में कई साल पहले एक विकेट और एक शानदार कैच के बाद मैं दौड़ा था. मैदान से बाहर, किनारे पर, सड़क पर. मुझे वापस आना पड़ा था. लोग हंस रहे थे. मुझे नहीं पता था यह मजेदार था, लेकिन मैं ऐसा ही रहा हूं. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे देखते हैं. कोई सेलिब्रेशन योजना नहीं है. हर विकेट अहम है.'' (Imran Tahir/Instagram)
इमरान ताहिर ने पाकिस्तान में ही क्रिकेट सीखा था और वहीं से खेलने की भी शुरुआत की थी. परिवार का पेट पालने के लिए इमरान ताहिर ने महज 16 साल की उम्र में लाहौर में एक सेल्समैन की नौकरी शुरू कर दी थी. पाकिस्तान अंडर-19 टीम के ट्रायल्स में जब उन्हें सलेक्ट किया, तब उनकी किस्मत बदली. इसके बाद वह पाकिस्तान ए टीम तक भी पहुंचे और कुछ दौरों में खेले भी, लेकिन इसके बाद वह आगे बढ़ने में नाकाम रहे. (Imran Tahir/Instagram)
पाकिस्तान में सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला, लेकिन वहां भी लंबे समय तक नहीं टिके. इसके बाद इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट हो गए. दक्षिण अफ्रीका में क्वॉलिटी स्पिनर की कमी थी. ऐसे में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 5 साल तक घरेलू क्रिकेट खेला और फिर दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली. (Imran Tahir/Instagram)
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी