वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी निभाई थी. उन्होंने आठ मैचों में 47.50 के औसत से 380 रन बनाए थे जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 175 रनों की पारी शामिल है. सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था. वह फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मैचों में कमेंट्री करते हैं. वहीं वह आईपीएल की टीमों से भी जुड़े रहे है.
2011 वर्ल्ड कप के बाद अश्विन कम समय में ही तीनों फॉर्मेट में नंबर वन स्पिन गेंदबाज बन गए थे. हालांकि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में उनका फॉर्म गिरने लगा. उन्होंने 30 जून 2017 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है. हालांकि वह टेस्ट में अब भी टीम का अहम हिस्सा हैं वहीं आईपीएल में पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |