Home / Photo Gallery / sports /who is johnson charles hits 39 balls century in t20 internationl cricket vs south africa b...

11 सिक्स... 10 चौके... कौन है जॉनसन चार्ल्स, T20I मे लगा दिया सबसे तेज शतक

वेस्टइंडीज के बैटर जॉनसन चार्ल्स ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. चार्ल्स ने तेजतर्रार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले विंडीज के बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान धाकड़ ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ डाला. चार्ल्स की चर्चा इस समय जोरों पर है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये 34 साल का खिलाड़ी जिसने टी20 क्रिकेट में तूफान ला दिया.

01

जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने 46 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 11 छक्के और 10 चौके जड़े. इस कैरेबियाई बैटर ने कैगिसो रबाडा जैसे इंटरनेशनल स्टार गेंदबाज को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने मैदान के चारों ओर मनमाफिक शॉट लगाए. (AP)

02

जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल करियर की अपनी पहली सेंचुरी पूरी की. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने साल 2016 में 47 गेंदों पर शतक ठोका था. गेल ने यह रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था. (AP)

03

14 जनवरी 1989 में सेंट लूसिया में जन्मे जॉनसन चार्ल्स दाएं हाथ के बैटर हैं और वह साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. चार्ल्स एक पावर हिटर बैटर हैं जो तेजी से गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की काबिलियत रखते हैं. (AP)

04

जॉनसन चार्ल्स ने साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 36 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी. तब विंडीज ने इस मुकाबले को अपने नाम किया था. इसके बाद विंडीज टीम विश्व विजेता बनने सफल रही थी. विश्व चैंपियन बनने के बाद सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री केनी एंथनी ने डैरेन सैमी स्टेडियम में चार्ल्स के नाम पर स्टैंड का नाम रखने की घोषणा की थी. (AP)

05

जॉनसन चार्ल्स अभी तक 48 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 1283 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. टी20 में चार्ल्स के नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 972 रन दर्ज हैं. (AP)

06

जॉनसन चार्ल्स की इस तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया. टी20 क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज का यह सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 259 रन बनाकर मैच जीत लिया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज है. (AP)

  • 06

    11 सिक्स... 10 चौके... कौन है जॉनसन चार्ल्स, T20I मे लगा दिया सबसे तेज शतक

    जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने 46 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 11 छक्के और 10 चौके जड़े. इस कैरेबियाई बैटर ने कैगिसो रबाडा जैसे इंटरनेशनल स्टार गेंदबाज को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने मैदान के चारों ओर मनमाफिक शॉट लगाए. (AP)

    MORE
    GALLERIES