कुलदीप सेन ने रणजी ट्रॉफी के 14 मुकाबलों में अभी तक कुल 43 विकेट चटकाए हैं. कोच एरिल एथंनी 2018 से कुलदीप को लगातार ट्रेनिंग दे रहे हैं. कुलदीप की बेहरीन गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अंक तालिक में शीर्ष स्थान हासिल किया. (PIC-150kuldeep)