Who Is Matthew Short: आईपीएल के 16वें एडिशन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट आगाज 31 मार्च से होगा. इस प्रतिष्ठित लीग से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को साइन किया है.
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) इस समय पैर की चोट से उबर रहे हैं. पिछले साल गोल्फ खेलते समय जॉनी बेयरस्टो का पैर फिसल गया था जिसमें काफी चोटें आई थी. 29 साल के जॉनी बेयरस्टो के आईपीएल 2023 से बाहर होने की घोषणा पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर की. फ्रेंचाइजी ने बताया कि बेयरस्टो की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को टीम से जोड़ा गया है. शॉर्ट पंजाब किंग्स में पेसर नाथन एलिस के बाद दूसरे कंगारू क्रिकेटर होंगे. (BCCI/IPL)
27 वर्षीय विक्टोरिया के ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट के लिए 2022-23 बिग बैश लीग शानदार रहा था. उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से 1 शतक की मदद से कुल 458 रन बनाए थे. उन्होंने अधिकतर समय ओपनिंग की थी. वह बीबीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. (Instagram)
मैथ्यू शॉर्ट एक आक्रामक बैटर के रूप में जाने जाते हैं. बैटर के साथ साथ वह एक कुशल स्पिनर भी हैं. शॉर्ट ने बीबीएल मकें 11 शिकार किए थे. उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए 7 रन प्रति ओवर खर्च किए थे. (Instagram)
एडिलेड स्ट्राइकर्स बेशक बीबीएल के प्लेऑफ में एंट्री नहीं कर पाई थी लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. (Instagram)
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपेन स्टार विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी जारी करने से इनकार कर दिया है. (Instagram)
यॉर्कशॉयर की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने पैर में फ्रैक्चर के बाद सर्जरी कराई थी. वह अपना रिहैब अभी तक कंपलीट नहीं कर सके हैं. इसके अलाव ईसीबी उन्हें जून में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के लिए भी बचाकर रखना चाहता है. मैथ्यू शॉर्ट को पंजाब ने साइन कर बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप का मजबूती दी है. (Instagram)
पंजाब किंग्स आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल् को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडिय में खेला जाएगा. मैथ्यू शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीजन के दूसरे हाफ में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में 3 बार शतकीय पारी खेली. शॉर्ट विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. (Instagram)