WPL 2023 Who is Saika Ishaque: वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. मुंबई ने अबतक खेले 6 मैच में से 5 में जीत दर्ज की है और टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. मुंबई के फाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद है. टीम के इस प्रदर्शन के पीछे कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान है. उन्होंने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. वहीं, एक गेंदबाज का रोल भी अहम रहा है. ये बॉलर पर्पल कैप की रेस में बनी हुई है.
WPL 2023 के पहले सीजन का खिताब कौन सी टीम जीतेगी? ये 26 मार्च को साफ हो जाएगा. इस दिन वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल खेला जाएगा. अबतक के प्रदर्शन के आधार पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का दावा मजबूत नजर आ रहा. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने अबतक 6 में से 5 मैच जीते हैं और ये टीम टॉप पर है. (Mumbai Indians Instagram)
मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अबतक सबसे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने WPL की 5 पारियों में 166 के स्ट्राइक रेट से 205 रन ठोके हैं. हरमनप्रीत कौर ने 3 फिफ्टी जड़ी है. उनके अलावा 27 साल की एक गेंदबाज ने भी मुंबई को यहां तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया है. इस गेंदबाज का नाम सायका इशाक है. सायका पर्पल कैप की रेस में बनी हुई हैं. वो इस सीजन में 6 मैच में 12 विकेट ले चुकी हैं. उनसे आगे सोफी एलेक्स्टोन हैं. उनके नाम 13 विकेट हैं. (Saika Ishaque Instagram)
बाएं हाथ के स्पिनर सायका इशाक ने WPL 2023 में एक बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया है. अभी मुंबई को एक लीग मैच और खेलना है. ऐसे में अगर सायका इसमें अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहीं तो वो पर्पल कैप जीत सकती हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी इस सीजन में 5.63 रहा है. (Saika Ishaque Instagram)
बंगाल की बाएं हाथ ही स्पिनर सायका इशाक को मुंबई फ्रेंचाइजी ने नीलामी में उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था. इशाक को उनके पिता ने क्रिकेट से जोड़ा था. हालांकि, 15 साल पहले उनका निधन हो गया था, उस समय सायका 12 बरस की थीं. (Saika Ishaque Instagram)
बंगाल की सीनियर टीम की तरफ से खेलने से पहले सायका इशाक ने अंडर-19 और अंडर-23 ऐज ग्रुप में काफी मेहनत की. लेकिन, 2018 में उनके कंधे में चोट लग गई थी. इसके बाद वो टीम से बाहर हो गईं थीं. (Saika Ishaque Instagram)
बंगाल टीम में वापसी के बाद सायका विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही थीं. 2 साल पहले, बंगाल के पूर्व स्पिनर शिबसागर सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी. शिबसागर ने सायका की गेंदबाजी एक्शन में कुछ बदलाव कराएं और इससे उनकी गेंदबाजी में और धार आ गई. (Saika Ishaque Instagram)
WPL से ठीक पहले, इशाक ने ईस्ट बंगाल क्रिकेट क्लब में मेल क्रिकेटर्स के साथ ट्रेनिंग की थी. इसका उन्हें वुमेंस प्रीमियर लीग में फायदा मिला है. वो पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवर में असरदार गेंदबाजी करने में सफल रही हैं. (Saika Ishaque Instagram)
सायका इशाक का WPL में शानदार प्रदर्शन ऐसे वक्त पर आया है, जब भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव फॉर्म से जूझ रही हैं. ऐसे में इशाक के लिए ये टीम इंडिया में एंट्री का एक मौका बन सकता है. (Saika Ishaque Instagram