ईशान किशन पर लगी IPL Auction 2022 की सबसे बड़ी बोली, देखें सबसे महंगे 5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन 2022 के पहले दिन देश-विदेश के क्रिकेटरों पर करोड़ों की बोलियां लगीं. इसके साथ ही उस सवाल का जवाब भी मिल गया कि आखिर आईपीएल 2022 में सबसे अधिक बोली किस खिलाड़ी पर लगेगी. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यह उपलब्धि अपने नाम की. मुंबई इंडियंस ने उन पर 15.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यह आईपीएल ऑक्शन 2022 की सबसे बड़ी और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी बोली है. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (IPL's Most Expensive Indian Player)  होने का श्रेय युवराज सिंह को है. उन पर दिल्ली की टीम ने 2015 में 16 करोड़ का दांव खेला था.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग