Home / Photo Gallery / sports /WI vs SA: टी20 में 500 विकेट लेने वाले ‘बूढ़े’ गेंदबाज ने किया धमाल, वर्ल्ड कप से पहले टीम गदगद...

WI vs SA: टी20 में 500 विकेट लेने वाले ‘बूढ़े’ गेंदबाज ने किया धमाल, वर्ल्ड कप से पहले टीम गदगद

West Indies vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका ने 5वें टी20 (WI vs SA) में मेजबान वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया. इसके साथ टीम ने टी20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया. लेकिन विंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कमाल का प्रदर्शन किया.

01

दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें टी20 में (WI vs SA) को वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया. इसके साथ टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में विंडीज की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. (AFP)

02

विंडीज की टीम भले ही टी20 सीरीज हार गई हो. लेकिन ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 मैच में 10 विकेट लिए. वे सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 7 से कम की इकोनाॅमी से रन दिए और एक मैच में 4 विकेट भी झटके. (AFP)

03

टी20 की बात की जाए तो सिर्फ 37 साल के ड्वेन ब्रावो ही 500 या उससे अधिक विकेट ले सके हैं. उन्होंने ओवरऑल टी20 के 482 मैच में 527 विकेट लिए हैं. 10 बार 4 और दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा उन्होंने 6368 रन भी बनाए हैं. (Dwayne bravo Instagram)

04

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे. विंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वे दोनों बार टीम का हिस्सा रहे. विंडीज की ओर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी ब्रावो के ही नाम है. (Dwayne bravo Instagram)

05

टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने हैं. पहले टूर्नामेंट के मुकाबले भारत में होने थे. लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था. विंडीज को क्वालिफायर मुकालबे में उतरना है. (Dwayne bravo Instagram)

  • 05

    WI vs SA: टी20 में 500 विकेट लेने वाले ‘बूढ़े’ गेंदबाज ने किया धमाल, वर्ल्ड कप से पहले टीम गदगद

    दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें टी20 में (WI vs SA) को वेस्टइंडीज को 25 रन से हराया. इसके साथ टीम ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में विंडीज की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. (AFP)

    MORE
    GALLERIES