Alyssa Healy, Keshav Maharaj bag ICC Player of the Month: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज अलीसा हीली और दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के स्पिनर केशव महाराज को अपनी अपनी श्रेणियों में अप्रैल महीने के लिए आईसीसी का 'महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया. हीली ने महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. जबकि केशव महाराज ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
अलीसा हीली को अप्रैल में क्राइस्टचर्च में महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. यह विश्व कप के फाइनल मैच में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है. (Photo-AFP)
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर अलीसा ने आईसीसी से जारी बयान में कहा, 'मैं दो शानदार खिलाड़ियों से आगे रहते हुए ‘महीने का पुरस्कार जीतने’ को विनम्रता से स्वीकार करती हूं.' (Photo-AFP)
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत स्वदेश में खेली गई सीरीज में टीम के जीत के नायक बनकर उभरे. (Photo-AFP)
केशव महाराज दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 16 विकेट लिए जिसमें दोनों टेस्ट की दूसरी पारियों में उन्होंने सात-सात विकेट लिए थे. उनकी टीम दोनों मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही. (Photo-AFP)
केशव महाराज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज की दोनों मैचों की दूसरी पारियों में 7-7 विकेट चटकाए थे. महाराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. (Photo-AFP)
दक्षिण अफ्रीका ने डरबन टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 220 जबकि दूसरे टेस्ट में 332 रनों से रौंदा था. केशव महाराज ने शिमरोन हेटमायेर और ओमान के जतिंदर सिंह को पछाड़ते हुए इस पुरस्कार पर कब्जा किया. (Photo-AFP)
केशव महाराज ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, ' मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मेरे लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतना गर्व की बात है. मैं इसके लिए टीम साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी मदद से मुझे इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना गया. वास्तव में मैं बहुत खुश हूं. (Photo-AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |