टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां वह पांच वनडे और तीन टी20 इंटरेनशनल मैचों की सीरीज में दो-दो हाथ करेगी. जबकि दोनों देशों के बीच 1975 में पहला वनडे मैच खेला गया था. धोनी के बाद विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड में सीरीज जीतने का मौका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1975 में पहला वनडे खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 101 मैच हुए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 51 तो भारत ने 44 में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच टाई रहा तो 5 का कोई नतीजा नहीं निकला है.
अगर न्यूजीलैंड में खेली वनडे सीरीज की बात करें तो यहां भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक सात द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं, जिसमें से उसे एक में जीत मिली है तो चार में हार हुई हैं. वहीं दो बराबरी पर छूटी हैं.
भारत ने फरवरी 1976 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. दो मैचों की सीरीज में एस वेंकटराघन की टीम को 2-0 से मात मिली. 1981 में गुंडप्पा विश्वनाथ की टीम ने दो मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में कदम रखा लेकिन रिजल्ट वहीं 1976 वाला रहा. इसके बाद 1994 में अजहरुद्दीन चार मैचों की सीरीज के लिए टीम लेकर पहुंचे. यह सीरीज 2-2 से बराबर रही.1998-99 में भी अजहर ने दम दिखाया और पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर करवाकर मेजबान को कड़ी टक्कर दी. इसके बाद 2002-03 में सौरव गांगुली की टीम को स्टीफन फ्लेमिंग ने सात मैचों की सीरीज में 5-2 से रौंदा था.
साल 2008-09 भारतीय क्रिकेट के लिहाज से खासा सफल रहा. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से धूल चटाते हुए इतिहास रच दिया. जबकि एक मैच पूरा नहीं को सका था. हालांकि 2012-13 में धोनी की टीम को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से पटखनी खानी पड़ी. इस सीरीज का आकलैंड वनडे टाई रहा था.
23 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खास जरूरत होगी. आखिरी उन्होंने ही ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की नैया पार लगाई है जबकि न्यूजीलैंड में भी वो भारत के लिए अहम साबित होंगे.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?