दुती चंद (Dutee Chand) ने अपनी महिला दोस्त के साथ शादी कर ली है. यह बात इसलिए सुर्खियों में है, क्योंकि दुती खुद एक महिला हैं. भारत में ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा इसकी जानकारी दी. यह स्प्रिंटर एशियन गेम्स से लेकर साउथ एशियन गेम्स में भी मेडल जीत चुकी है. आइए आपको ऐसे ही 12 महिला क्रिकेटरों की कहानी बताते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर और ऑलराउंडर जीस जोनासेन भी वर्ल्ड का का टाइटल जीत चुकी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने साराह वीयर्न से शादी की. जाेनासेन ने 4 टेस्ट में 6, 85 वनडे में 131 और 94 टी20 इंटरनेशनल में 87 विकेट झटके हैं. (Jess Jonassen Instagram)
ऑस्ट्रेलिया की एक और दिग्गज महिला क्रिकेटर रचेल हेंस लंबे समय से लीह पॉल्टन के साथ हैं. 2021 में वे बच्चे के पैरेंट भी बने. पॉल्टन भी महिला क्रिकेटर हैं. हेंस ने 77 वनडे में 2 शतक और 19 अर्धशतक के सहारे 2585 रन बनाए हैं. वहीं 84 टी20 इंटरनेशनल में 3 अर्धशतक के सहारे 850 रन बनाए हैं. (Rachael Haynes Twitter)
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने लिंसे एक्यू, न्यूजीलैंड की एमी सदरवेट ने महिला क्रिकेटर ली ताहुहु से, साउथ अफ्रीका की कप्तान डेन निकर्क ने साथी खिलाड़ी मारिजाना कैप और इंग्लैंड की इंटरनेशनल क्रिकेटर लॉरेन विनफील्ड ने कर्टने हिल के साथ शादी रचाई. (Alex Blackwell Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |