वर्ल्ड टी20 2018 अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. वेस्टइंडीज पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी वहीं टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में गजब का प्रदर्शन किया है और उन्हें हर मैच में एक नया मैच विनर मिला. कप्तान हरमनप्रीत ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाका किया तो मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ धारदार बल्लेबाजी करते हुए कश्ती पार लगा दी. आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में स्पिनर्स ने कहर ढा दिया. वहीं चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंदाना ने कहर बरपाया. टीम इंडिया हर तरह से विपक्षी टीम को हलाकान कर रही है ऐसे में वर्ल्ड टी20 जीतने का सपना सच साबित होने की पूरी उम्मीद है. आपको उन 3 कारणों से भी वाकिफ करा देते हैं जिनके चलते टीम इंडिया को वर्ल्ड टी20 2018 जीतने की प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
स्पिनर्स के अनुकूल हैं पिचें: वेस्टइंडीज में खेली जा रही वर्ल्ड टी20 में पिचों का मिजाज स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल है. वहीं भारतीय टीम के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों की फौज है जो विपक्षी टीम को आंखें जमाने का मौका नहीं दे रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने चार स्पिनर्स उतारे थे और सिर्फ अरुंधती रेड्डी ही एक तेज गेंदबाज के तौर पर खेली थीं. जैसा कि कैरेबियन में गर्मी में कोई कमी नहीं आई है इसलिए आने वाले मैचों में पिचों के और धीमे होने की संभावनाएं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराते हुए फाइनल जीतने के पूरे मौके होंगे.
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण: इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण मौजूद है जो टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन कर रहा है. टॉप ऑर्डर में भारत के पास मंदाना और मिताली की जोड़ी है जिनसे टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. वहीं मिडिल ऑर्डर में हरमनप्रीत और वेदा कृष्णमूर्ति जैसी तूफानी बल्लेबाज हैं जो किसी भी समय हिटिंग करके रन रेट बढ़ाने में काम आ सकती हैं. वहीं गेंदबाजी में भारत के पास पूनम यादव के रूप में शानदार स्पिनर है जिनका राधा यादव और दीप्ति शर्मा अच्छा साथ निभा रही हैं. ऐसे में युवा और अनुभवी खिलाड़ियो की ये टीम, इंडिया को वर्ल्ड टी20 खिताब दिलवा सकती है.
बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ है टीम इंडिया: टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाने के साथ की थी. उस दिन नायक की भूमिका कप्तान हरमनप्रीत ने निभाई थी. अगले मैच में उन्होंने ट्रिकी ट्रैक पर 134 रन चेज़ किए और इस दौरान मिताली राज ने नायक की भूमिका निभाई. आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंदाना ने धुआंधार पारी खेली. भारत की तीन बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में कहर बरपा रही हैं. मिताली राज जो तकनीकी रूप से शानदार हैं वह मुश्किल हालातों में रन बनाना खूब जानती हैं. वहीं हरमनप्रीत कौर के पास छक्के लगाने की काबिलियत है और वह विपक्षी टीम से अकेले मैच छीनने का माद्दा रखती हैं. इसके अलावा मंदाना सबसे शानदार हैं, वह स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनों को एक ही अंदाज में खेलती हैं. साथ ही हालातों के हिसाब से वह तूफानी बल्लेबाजी भी कर सकती हैं. जैसा कि हर मैच में इन तीनों में से कोई एक कमाल कर रहा है. ऐसे में अगर यही सिलसिला आने वाले सेमीफाइनल मैच में चला तो टीम इंडिया फाइनल में जिस भी टीम से भिड़ेगी वहां भी कमाल करेगी.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |