Home / Photo Gallery / sports /world cup 2011 piyush chawla counting money going to receive per boundary during india vs ...

देश प्रेम पर भारी नोट प्रेम! WC फाइनल में हार-जीत के बीच झूल रही थी टीम…सचिन का साथी चौकों-छक्‍कों का लगा रहा था हिसाब

भारतीय टीम ने 28 साल बाद साल 2011 में 50 ओवरों के क्रिकेट में विश्‍व कप का खिताब अपने नाम किया था. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली टीम ने श्रीलंका को (World Cup 2023 Final) मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में छह विकेट से मात दी थी.

01

नई दिल्‍ली. भारत ने साल 2011 में 50 ओवरों का विश्‍व कप अपने नाम किया था. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडियाइस फॉर्मेट में ट्रॉफी अपने घर लाने में सफल रही थी. भारतीय सरजमीं पर खेले गए इस टूर्नामेंट के दौरान टीम खिताब जीतने की मोस्‍ट फेवरेट मानी जा रही थी. (PTI)

02

उम्‍मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली टीम ने वो कीर्तिमान अपने नाम किया जो इससे पहले करीब तीन दशक पहले कपिल देव की टीम ने किया था. इस जीत के बाद पूरे भारत में जश्‍न का माहौल था. हर कोई घरों से बाहर निकलकर भारत की जीत की खुशी मना रहा था. (AFP)

03

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका की टीम को छह विकेट से मात दी. महेंद्र सिंह धोनी ने जीत का शॉट लगाया और वो प्‍लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, पूरे वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. (AFP)

04

मैच के दौरान एक वक्‍त ऐसा था जब मुकाबला टीम इंडिया के हाथ से फिसलता नजर आ रहा था. पहले बैटिंग करते हुए कुमार संगाकारा की कप्‍तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करेन के दौरान भारतीय टीम ने 31 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. (AP)

05

वीरेंद्र सहवाग शून्‍य और सचिन तेंदुलकर 18 रन ही बना पाए. 114 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत के तीन टॉप बैटर पवेलियन लौट चुके थे. ओपनिंग बैटर गौतम गंभीर ने यहां से आगे 97 रन की पारी खेली. धोनी के बैट से भी नाबाद 91 रन आए. (AP)

06

एक वक्‍त पर टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद गंभीर था. सचिन और सहवाग ड्रेसिंग रूम के एक कोने में बैठे हुए थे. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर अपने पास किसी अन्‍य खिलाड़ी को आने भी नहीं दे रहे थे. सहवाग को सचिन ने अपने साथ बैठाया हुआ था. वो उन्‍हें हिलने भी नहीं दे रहे थे. (AFP)

07

भारतीय स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा पीयूष चावला भी थे, उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था पीयूष अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठकर गंभीर-धोनी द्वारा लगाए गए हर एक चौके का हिसाब लगा रहे थे. अश्विन ने एक इंटरव्‍यू के दौरान इस मजेदार किस्‍से के बारे में बताया था. उन्‍होंने कहा कि वर्ल्‍ड कप जीतने पर मिलने वाली प्राइज मनी के हिसाब से पीयूष टीम के सदस्‍यों को यह बता रहे थे कि हर एक चौका कितने लाख का है. वो समझा रहे थे कि ये वाला चौका 15 लाख का पड़ा. सभी उनकी इस हरकत पर टेंशन भरे माहौल के बीच इंज्‍वाय कर रहे थे. (Piyush Chawala/Instagram)

  • 07

    देश प्रेम पर भारी नोट प्रेम! WC फाइनल में हार-जीत के बीच झूल रही थी टीम…सचिन का साथी चौकों-छक्‍कों का लगा रहा था हिसाब

    नई दिल्‍ली. भारत ने साल 2011 में 50 ओवरों का विश्‍व कप अपने नाम किया था. 28 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडियाइस फॉर्मेट में ट्रॉफी अपने घर लाने में सफल रही थी. भारतीय सरजमीं पर खेले गए इस टूर्नामेंट के दौरान टीम खिताब जीतने की मोस्‍ट फेवरेट मानी जा रही थी. (PTI)

    MORE
    GALLERIES