नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को आठ दिनों के लिए आगे कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस चैम्पियनशिप को पहले 10 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था. आईपीएल का फाइनल भी इसी तारीख के आस-पास होने की संभावना है जिससे खिलाड़ियों के पृथकवास को लेकर स्थिति जटिल हो जाती. (PC-AP)
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, डब्ल्यूटीसी फाइनल को अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा. इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आये. (साभार-मुंबई इंडियंस)
आईपीएल का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस टूर्नामेंट के मई के आखिर में खत्म होने की संभावना है. फाइनल्स में जगह पक्की करने के लिए भारत (430 अंक, 71.7 प्रतिशत), न्यूजीलैंड (420 अंक, 70 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया (332 अंक, 69.2 प्रतिशत) के बीच कड़ी टक्कर है. (साभार-एपी)
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से जीतने के बाद इसकी तालिका में शीर्ष पर पहुंची है. वहीं इंग्लैंड ने भी श्रीलंका को 2-0 से हराकर इस रेस को और रोमांचक बना दिया है. इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया से महज 0.5% पीछे है. (साभार-जो रूट इंस्टाग्राम)