Home / Photo Gallery / sports /world test championship wisden playing xi jasprit bumrah and rishabh pant with ravindra ja...

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को जगह, विराट कोहली टीम में नहीं

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है. 7 जून से यह मुकाबला खेला जाना है जहां फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही आमने सामने होगी. विजडन ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार की है जिसमें 3 भारतीय को जगह मिली है.

01

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 3 महीने बाद जून के पहले हफ्ते में खेला जाना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है. इस बार भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से होना है. 7 से 11 जून के बीच केनिंगटन ओवल (लंदन) यह मैच खेला जाएगा. -AP

02

भारतीय टीम पिछली बार भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रिजर्व डे पर कीवी टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए आईसीसी के पहले टेस्ट चैंपियनशिप खिताब को अपने नाम किया था.-AP

03

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विजडन ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है. इस अंतिम ग्यारह में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है. विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ चोटिल चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल है. वहीं चोट से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं.-AP

04

इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ ओपनर उस्मान ख्वाजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. वहीं भारत दौरे पर एक पारी में 8 विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिनर नाथन लायन भी टीम में शामिल किए गए हैं. -AP

05

इसके अलावा श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल को टीम में जगह दी गई है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबादा अपनी अपनी टीम से जगह बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.-AP

  • 05

    WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को जगह, विराट कोहली टीम में नहीं

    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 3 महीने बाद जून के पहले हफ्ते में खेला जाना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट पक्का किया है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है. इस बार भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से होना है. 7 से 11 जून के बीच केनिंगटन ओवल (लंदन) यह मैच खेला जाएगा. -AP

    MORE
    GALLERIES