Top 7 Most Beautiful Women Cricketers in the World : महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ साल बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर महिला क्रिकेटरों ने फैंस तैयार कर लिए हैं. हालांकि, कई महिला क्रिकेटर खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रही हैं. यहां हम उन 7 महिला क्रिकेटरों के बारे में बात कर रहे हैं, जो अपने खूबसूरत लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
एलिस पैरी: एलिस पैरी को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर माना जाता है. पैरी सबसे खूबसूरत एथलीटों में शुमार होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर भी हैं. एलिस एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 3 नवंबर 1990 को हुआ था. उन्होंने 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई महिला राष्ट्रीय फुटबॉल और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दोनों के लिए डेब्यू किया था. एलिस अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी सभी को अपना दीवाना बना लेती हैं. (Ellyse Perry/Instagram)
इसाबेल जॉयस: इसाबेल जॉयस का जन्म 1983 में हुआ था और वह आयरिश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती थी. इसाबेल जॉयस ने 2018 में रिटायरमेंट ले लिया था. इसाबेल दाएं हाथ की बल्लेबाज और बाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत जून 1999 में भारत के खिलाफ वनडे मैच के साथ की थी. महिला क्रिकेट जगत में उनका सिर्फ सफल करियर नहीं रहा है, बल्कि उनकी खूबसूरती के चर्चे भी खूब रहे हैं. (Isobel Joyce/Twitter)
स्मृति मंधाना: भारतीय बैटर स्मृति मंधाना भी अक्सर अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. स्मृति मंधाना को भारत में महिला क्रिकेट की नेशनल क्रश भी कहा जाता है. 18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी स्मृति मंधाना को आईसीसी ने 2018 की बेस्ट फीमेल क्रिकेटर चुना था. वह न केवल एक उत्कृष्ट क्रिकेटर हैं, बल्कि दुनिया की महिला क्रिकेटरों में से एक ब्यूटी क्वीन भी हैं. (Smriti Mandhana/Instagram)
सारा टेलर: 1989 में जन्मी सारा टेलर इंग्लिश प्लेयर हैं. वह दुनिया की बेस्ट बैटर और विकेटकीपर्स में से एक गिनी जाती हैं. क्रिकेट खेलने के अलावा सारा टेलर अपने फैन्स के बीच अपनी खूबसूरत और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए भी मशहूर हैं. सारा टेस्ट मैचों के मध्य क्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ फ्री-फ्लो स्ट्रोक गेमिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. सारा 2017 में आईसीसी महिला वनडे टीम की बेस्ट क्रिकेटरों में से एक थीं. (Sarah Taylor/Instagram)
कायनात इम्तियाज: कायनात इम्तियाज पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म 21 जून 1992 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. कायनात ने 15 नवंबर 2011 को आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. कायनात का आकर्षक व्यक्तित्व और तीखे नैन-नक्श उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में शुमार करते हैं. (Kainat Waqar/Instagram)
होली फर्लिंग: होली फर्लिंग एक महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया था. फर्लिंग का करियर बहुत लंबा नहीं रहा, क्योंकि 2013 में डेब्यू के बाद उन्होंने 2016 में अपना अंतिम मैच खेला था. 22 दिसंबर 1995 को जन्मी होली फर्लिंग फास्ट मीडिया बॉलर और दाएं हाथ की बैटर हैं. फर्लिंग अब मेलबर्न स्टार्स और क्वींसलैंड फायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. (Holly Ferling/Instagram)
सारा ग्लेन: इंग्लैंड की लेग स्पिन ऑलराउंडर सारा ग्लेन क्रिकेट के साथ-साथ अपनी स्टाइलिंग और ग्लैमर को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. सारा इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. . सारा ने 2019 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था. वह 2020 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में खेली और उसी साल आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप 10 में भी शामिल हो गई थीं. सारा 2022 सितंबर में आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 2 रह चुकी हैं. (Sara Glenn/Instagram)