Women's Premier League 2023 का पहला सीजन अब खत्म होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला जाएगा. इस बार लीग में चौके-छक्कों की जमकर बरसात हुई. एक बात और देखने को मिली. जिन खिलाड़ियों को मोटी कीमत में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था. उनका प्रदर्शन फीका रहा और कम कीमत में खरीदे गए खिलाड़ी चमके.
वुमेंस प्रीमियर लीग अब आखिरी पड़ाव पर है. 26 मार्च को महिला आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा. पहला सीजन होने की वजह से 5 टीमें ही खेलीं. लेकिन, रोमांच के पैमाने पर आईपीएल से कहीं भी WPL पीछे नहीं रहा. लीग स्टेज खत्म होने के बाद WPL में कुल 176 छक्के लगे और 732 चौके. विदेशी खिलाड़ी प्रदर्शन के मामले में भारतीयों पर भारी पड़े. (Women's Premier league instagram)
WPL 2023 के दौरान एक बात जो और देखने को मिली, वो ये कि जिन खिलाड़ियों को नीलामी में मोटी कीमत देकर फ्रेंचाइजी ने इस उम्मीद से खरीदा था कि ये टीम को खिताब दिलाएंगी. ऐसे कई स्टार खिलाड़ी चमक बिखेरने में नाकाम रहीं. इसके उलट, जिन खिलाड़ियों को कम कीमत या बेस प्राइस में ही खरीदा गया, उन्होंने जरुर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. इसमें भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. (Women's Premier league instagram)
स्मृति मंधाना को WPL 2023 के लिए हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं थीं. उन्हें आरसीबी ने कप्तान भी बनाया था. लेकिन, वो कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही रोल में फ्लॉप साबित हुईं. आरसीबी ने 6 मैच गंवाए औरप 2 जीते. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये नाकाफी साबित हुआ. (Women's Premier league instagram)
स्मृति मंधाना ने 8 मैच में 18 की औसत से 149 रन बनाए. उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इस हिसाब से स्मृति का 1 रन औसतन 2.27 लाख रुपये का पड़ा. (Women's Premier league instagram)
स्मृति के बाद नीलामी में सबसे महंगी भारतीय दीप्ति शर्मा थीं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. दीप्ति की टीम यूपी वॉरियर्स एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. दीप्ति का अगर प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 8 मैच में 74 रन बनाए और 9 विकेट झटके. तो उनका एक विकेट करीब 28 लाख रुपये का पड़ा. (icc twitter)
दीप्ति के बाद तीसरे सबसे महंगी भारतीय जेमिमा रोड्रिग्स रहीं थीं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. जेमिमा की टीम दिल्ली भले ही फाइनल में पहुंच गईं. लेकिन, उनका प्रदर्शन फीका ही रहा. जेमिमा ने 8 मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उन्होंने 8 मैच में 117 रन बनाए. यानी उनके एक रन की कीमत फ्रेंचाइजी को 1.88 लाख रुपये पड़ी. (WPL/Twitter)
रेणुका सिंह की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी और उन्हें आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, रेणुका ने 6 मैच खेले और महज 1 ही विकेट लिया. यानी उनका एक विकेट ही आरसीबी को 1.5 करोड़ का पड़ा. (BCCI Women Twitter)
दूसरी तरफ, बेस प्राइस पर बिकीं खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इसमें स्मृति मंधाना की साथी सोफी डिवाइन का नाम शामिल हैं. सोफी ने लीग के एक मैच में 36 गेंद में 99 रन की पारी खेली थी. सोफी को आरसीबी ने 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदी था और उन्होंने 8 मैच में दो अर्धशतक ठोके. सबसे अधिक 13 छक्के उड़ाए. वहीं, स्पिनर सायका इशाक को भी मुंबई इंडियंस ने 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था. सायका ने लीग स्टेज तक 13 विकेट लिए. यानी उनका हर विकेट 77 हजार रुपये का पड़ा. (RCB Instagram)