बीसीसीआई ने बुधवार को वूमेन्स प्रीमियर लीग () की फ्रेंचाइजी के नामों का ऐलान किया. सचिव जय शाह ने बताया कि सभी पांच महिला फ्रेंचाइजी को बेचकर बीसीसीआई को कुल 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस लीग के माध्यम से खेल जगत में भारत के प्रतिष्ठित अडानी ग्रुप की एंट्री भी हो गई है. (Twitter/BCCI)
अडानी ग्रुप ने 1,299 करोड़ रुपये खर्च कर वूमेन्स प्रीमियर लीग की सबसे महंगी टीम खरीदी. अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी गौतम अडानी के पास है. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 912.99 रुपये खर्च कर मुंबई की टीम को खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास भी महिला फ्रेंचाइजी है. उन्होंने 901 करोड़ रुपये में यह टीम खरीदी. (Twitter/ BCCI)
पाकिस्तान सुपर लीग (WPL vs PSL) की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी कराची किंग्स है. यह फ्रेंचाइजी 26 मिलियन डॉलर में बिकी थी. साल 2015 में पांच फ्रेंचाइजी के साथ इस लीग की शुरुआत हुई थी. सभी टीमें 93 मिलियन डॉलर में बिकी थी. साल 2019 में छठी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान 6.35 मिलियन डॉलर में बिकी. कुल मिलाकर पीएसएल की कुल वैल्यूएशन करीब 100 मिलियन डॉलर है. (Twitter/PSL)
अगर आज के डॉलर रेट पर भी पीएसल का 100 मिलियन डॉलर के आधार पर मूल्यांकन किया जाए तो यह राशि 814.78 करोड़ बैठती है. लखनऊ फ्रेंचाइजी का वैल्यूएशन 757 करोड़ रुपये है और दिल्ली की टीम की कीमत 810 करोड़ है. केवल इन दो फ्रेंचाइजी से ही पूरा पीएसएल मूल्यांकन के मामले मे आगे नजर आता है. (PSL/Twitter)
ऐसे में यह समझा जा सकता है कि वूमेंस प्रीमियर लीग के सामने पूरे पीएसएल की क्या औकात है. यूं तो पीएसएल की हकीकत बताने की किसी को जरूरत नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर खुद को आईपीएल के बराबरी बताने की डींगे हांकता है. ऐसे में पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड को उनकी औकात समझाना बेहद जरूरी है. आईपीएल तो छोड़िए वूमेंस प्रीमियर लीग के सामने भी पीएसएल की कोई औकात नहीं है. (Twitter/BCCI)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |