इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मुकाबले में ही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 4 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकदार जीत दर्ज कर खाता खोला. गुजरात की टीम ने इस मैच में टीम इंडिया से बाहर गिए गए खिलाड़ी को मौका दिया और बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले विकेटकीपर को बाहर बैठने पर मजबूर होना पड़ा.
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का इंतजार अब खत्म हो चुका है. शुक्रवार 31 मार्च को इसकी धमाकेदार शुरुआत हुई. पहले मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 बार खिताब पर कब्जा जमाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की.-AP
गुजरात की टीम के सामने चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 178 रन का लक्ष्य रखा था. गुजरात को 12 गेंद पर 23 रन की जरूरत थी और राशिद खान के साथ मिलकर राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिला दी. आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका जमाते हुए तेवतिया ने एक बार फिर से गुजरात के लिए मैच फिनिश किया.-AP
गुजरात टाइटंस की टीम ने चेननई के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में अपने अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के साथ जाने का फैसला लिया. केएस भरत जिनको हाल ही में बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया है उनको बाहर बैठना पड़ा. -AP
आईपीएल के पहले ही मैच में ऋद्धिमान साहा को कुछ ऐसा करने का मौका मिल गया जो आमतौर पर सबको नहीं मिल पाता. दरअसल बीसीसीआई ने विकेटकीपर साहा को सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को शामिल किया. कमाल की बात यह है कि दोनों आईपीएल में एक ही टीम का हिस्सा हैं.-AP
चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली जबकि केएल भरत को इम्पैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था. साहा को बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ा तो एक लिहाज से यह ऋद्धिमान साहा का बदला पूरा होने जैसा ही माना जाएगा.-AP