भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यह मैच जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्का कर सकती है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है या फिर मैच ड्रॉ होता है, तो रोहित की टीम की उम्मीदें टूट सकती हैं. भारत के अलावा श्रीलंका की टीम भी फाइनल का टिकट हासिल करने की रेस में बनी हुई है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर सबकी नजर जमी है. साथ ही न्यूजीलैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज भी अब अहम हो चुकी है. अहमदाबाद टेस्ट में भारत की जीत पर उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट निर्भर करता है. अगर यहां कुछ गडबड़ हुई तो श्रीलंका की टीम भारत की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. -AP
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट के पहले दो दिन के खेल में भारतीय टीम पिछड़ती नजर आई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए और दो दिन का खेल खत्म हो चुका है. अब 3 दिन के भीतर भारतीय टीम को मुकाबला अपने नाम करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत या सीरीज ड्रॉ होने की दुआ करनी होगी.-AP
इस वक्त श्रीलंका की टीम की दावेदारी मजबूत होती नजर आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 355 रन बनाने के बाद दूसरे दिन मेजबान टीम के 162 रन पर श्रीलंका ने 5 विकेट गिरा दिए थे. फिलहाल पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के पास 193 रन की बढ़त है और न्यूजीलैंड के लिए हालात मुश्किल नजर आ रहे हैं. -twitter page sri lanka
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. इंदौर में भारत को हराने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 में से श्रीलंका एक टेस्ट जीतता है तो वह 55.55 अंकों तक पहुंचेगा. अहमदाबाद में हार के बाद भारत के 56.9 होंगे और ड्रॉ होने पर 58.7 अंक होंगे. भारत ड्रॉ खेले या हार जाए और श्रीलंका दोनों टेस्ट जीत ले तो फिर वो 61.1 अंकों के साथ फाइनल में होगा.-AP
भारतीय टीम के सामने एक ही रास्ता है कि वो हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर सबकुछ न्यूजीलैंड के खेल पर निर्भर करेगा. पहले टेस्ट में नतीजा जो भी हो फाइनल में भारत के पहुंचने या ना पहुंचने पर फैसला 17 से 21 मार्च के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद होगा.-AP