भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 4 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाने हैं. एक वेन्यू पर कंगारू टीम भारत को पटकनी दे चुकी है. वहीं एक वेन्यू पर दोनों के बीच पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. पहला टेस्ट नागपुर में होना है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक एक टेस्ट खेला गया है और भारतीय टीम इसे जीतने में सफल रही है. (Bcci Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में होना है. यहां दोनों के बीच 7 टेस्ट खेले गए हैं. भारत ने 3 तो ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है. तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होना है. यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट खेला गया है और इसमें भी टीम इंडिया को जीत मिली. सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पहली बार दोनों के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |