WTC Points Table: टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. उसने पहला मुकाबला 188 रनों से जीता. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 6 विकेट से हराया. इसका भी फायदा भारतीय टीम को मिला है.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने टेस्ट करियर का बेहतरीन प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 40 रन भी बनाए थे. टीम ने यह मुकाबला 188 रनों से जीतकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले मेजबान टीम ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी थी. इसके बाद कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल भी उठे थे...
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 6 विकेट से करारी मात दी है. यह मैच सिर्फ 2 ही दिन में खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 152 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 99 रन ही बना सकी. मेजबान कंगारू टीम ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. इस तरह से उसे 34 रनों का लक्ष्य मिला था. उसने इसे 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि...
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार करीब 10 बजे खत्म हुआ. इससे पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में चौथे नंबर पर थी. लेकिन जीत के साथ वह तीसरे पायदान पर आ गई. वहीं दोपहर 12.30 बजे के करीब ऑस्ट्रेलिया की जीत से उसे एक पायदान का और फायदा मिला. साउथ अफ्रीका की टीम हार के साथ दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई. यानी 150 मिनट में भारतीय टीम को टेबल में 2 स्थान ...
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. 9 में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार. 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. वह 76.92 फीसदी अंक के साथ टॉप पर काबिज है. पहले सीजन में वह टॉप-2 में जगह नहीं बना सकी थी. वहीं भारतीय टीम 55.77 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. उसने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं. 7 में जीत मिली है जबकि 4 में हार. 2 मुकाबल...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका की टीम 60 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही. लेकिन हार के बाद वह तीसरे स्थान पर खिसक गई है. उसके 54.55 फीसदी अंक हो गए हैं. उसने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. 6 जीते हैं, जबकि 5 में हार मिली है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में डीन एल्गर की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करना...
टेबल की अन्य टीमों की बात करें, तो श्रीलंका चौथे नंबर पर काबिज है. उसने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. 5 जीते हैं, जबकि 4 में हार मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा. उसके 53.33 फीसदी हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे के शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर 5वें स्थान पर है. उसके 44.44 फीसदी अंक हैं. उसने 21 में से 9 मुकाबले जीते हैं. 8 का रिजल्ट नहीं आया, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे. पाकिस्तान की टीम 9 टीमों के ...
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो टीम इंडिया को अभी 5 मुकाबले और खेलने हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए उसे इनमें से 4 मुकाबले जीतने भी होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट के अलावा उसे फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज घर में खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला. उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज तक तेज गेंदबाज ...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |