बेरहम टीम इंडिया, 1 टीम को छोड़ सबका बनाया 'कचूमर', बनीं वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस टू्र्नामेंट में शेफाली वर्मा की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने चैंपियन जैसा खेल दिखाया. फाइनल में भी इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर ढेर कर दिया. कुल 6 में से 5 मैच जीतकर टीम वर्ल्ड चैंपियन बनीं. 1 टीम को छोड़कर हर मुकाबले में भारत ने दमदार जीत हासिल की. कोई भी विरोधी टीम उनके आगे टिक नहीं पाई.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग