टीम इंडिया (Team India) 2021 में सबसे अधिक 8 टेस्ट जीतने वाली टीम रही. इस दौरान टीम ने घर के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीते. टीम ने गुरुवार 30 दिसंबर को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) को 113 रन से हराया. इसके साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. (AFP)
टीम ने जिन 8 मैचों में जीत दर्ज की, उसमें 6 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2-2 बार बेस्ट खिलाड़ी बने. इसके अलावा ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी एक-एक बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. (AP)
ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी एक-एक मैच में बेस्ट खिलाड़ी चुने गए. टीम को साल की पहली जीत जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में मिली थी. ब्रिसबेन में हुए मुकाबले में ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. दूसरी जीत फरवरी में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मिली. आर अश्विन ने मैच में 8 विकेट झटके और शतक भी लगाया. (Ravi Shastri Instagram)
टीम इंडिया ने 7वीं टेस्ट जीत दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की. मुंबई में खेले गए मुकाबले को टीम ने 372 रन के बड़े अंतर से जीता था. मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे. वहीं साल की अंतिम जीत टीम को 30 दिसंबर काे मिली. टीम ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से जीता. एक बार फिर केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |