1. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाया: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केप टाउन का पहला मुकाबला जीतने के बाद भी टीम इंडिया 2-1 से सीरीज हार गई. भारत अगले दो टेस्ट मैचों जोहान्सबर्ग और डरबन में 7 विकेट से मैच गंवाया. इसके साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया. इस हार के बाद इतने सवाल उठे कि विराट कोहली को टेस्ट की कप्तानी छोड़नी पड़ी. टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान को टीम के ऐसे खराब प्रदर्शन के बीच कप्तानी के पोस्ट से हटना पड़ा. (AFP)
2. एजबेस्टन में टीम इंडिया की शर्मनाक हार: टीम इंडिया जून-जुलाई में जब इंग्लैंड दौरे पर गई तो लगा कि इस बार इंडियन फैंस को जीत का जश्न मनाने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया ने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शुरुआती मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को उनकी ही धरती पर खूब परेशान किया. लेकिन सीरीज के पांचवे मैच में भारतीय बॉलरों ने ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन किया जिक्र करने में भी मन दुखी होता है. टेस्ट मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी टीम इंडिया यह मैच 7 विकेट से हार गई. टीम इंडिया के वर्ल्ड क्लास बॉलर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के सामने बेबस दिखे. दोनों ब्रिटिश बैट्समैन ने शतक लगाकर टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया. (PIC: AFP)
3. दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से रौंदा: जनवरी 2022 में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज हुई. तीनों वनडे मैच में टीम इंडिया हारी. इस वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों मोर्चे पर टीम इंडिया को पटखनी देती दिखी. यूं कहें कि स्टार्स से भरी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने भीगी बिल्ली नजर आई. (PIC: AP)
4. होम ग्राउंड पर भी दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज नहीं जीता भारत: दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया अपने देश में भी उससे बदला नहीं ले सकी. जून के महीने में ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को होम ग्राउंड पर टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से हार का बदला लेने का मौका था, लेकिन वह बर्बाद हो गया. इस सीरीज के पहले दो मैच में दक्षिण अफ्रीका हार गया था. इसके बाद सीरीज के बाकी के तीन मैचों में एक मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया जबकि दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया. (PIC: AP)
5. टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट की हार के साथ विदाई: पूरे लाव लश्कर के साथ टी20 वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार के साथ विदा हुई. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया केा एडिलेड में खेले गए सेमीफ़ाइनल मैंच में इंग्लैंड ने पूरी तरह से मसल कर रख दिया. भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था और उनकी एकमात्र टी20 विश्व कप जीत 2007 में हुई थी. (PIC: AFP)
6. भारत न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज 1-0 से हारा: टी20 विश्व कप में हार के बाद इंडियन फैंस को लगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड से जीतकर कुछ खुशी के पल एन्जॉय करने का मौका देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-0 से जीतने के बाद भारत वनडे सीरीज इतने ही अंतर से हार गया. 3 मैचों की सीरीज बारिश से प्रभावित रही. ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हारा. न्यूजीलैंड ने 48 ओवर के अंदर जीत के लिए 307 रनों का पीछा किया और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़कर कर रख दी. हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में बाकी के दो मैच बारिश से प्रभावित थे, और भारत 2022 की अपनी दूसरी द्विपक्षीय सीरीज हार गया. (PIC: AP)
7. बांग्लादेश ने मीरपुर वनडे में 1 विकेट से हराया: टीम इंडिया के लिए शायद 2022 की सबसे बड़ी हार मीरपुर वनडे रही. टीम इंडिया महज 186 रनों का लक्ष्य सेट कर पाई. बांग्लादेश के 136 पर 9 विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया जीत जाएगी, लेकिन भारत के बॉलर ऐसा नहीं कर पाए. मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने अंतिम विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर भारत को मीरपुर में 1 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ बांग्लादेश ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत के उत्साह से लबरेज बांग्लादेश की टीम ने अगले वनडे में भी टीम इंडिया को हराया और सीरीज अपने नाम कर ली. (PIC: AP)
8. बांग्लादेश से वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया: मीरपुर वनडे में एक विकेट की शर्मनाक हार के बाद सीरीज के अगले मैच में फिर से टीम इंडिया हारी. निचले क्रम में आकर कप्तान रोहित शर्मा की वीरतापूर्ण बैटिंग के बाद भी टीम इंडिया को बांग्लादेश ने पांच रनों से हरा दिया. इस तरह साल 2022 के दिसंबर महीने में बांग्लादेश जैसी टीम से टीम इंडिया की हार हुई. (PIC: AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |