बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं. लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासतौर पर अपने रिलेशनशिप को लेकर. वो पिछले कुछ महीनों से दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (leander Paes) के साथ नजर आ रही हैं. किम ने रविवार शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पेस के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने कपल वाला इमोजी भी लगाया था. बस फिर क्या था, फैंस ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. कई फैंस ने तो बधाई देकर दोनों के रिश्ते पर मुहर भी लगा दी. (Kim Sharma Instagram).
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं. लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासतौर पर अपने रिलेशनशिप को लेकर. वो पिछले कुछ महीनों से दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (leander Paes) के साथ नजर आ रही हैं. किम ने रविवार शाम को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पेस के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने कपल वाला इमोजी भी लगाया था. बस फिर क्या था, फैंस ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. कई फैंस ने तो बधाई देकर दोनों के रिश्ते पर मुहर भी लगा दी. (Kim Sharma Instagram).
इस फोटो में किम शर्मा सफेद रंग के गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि लिएंडर पेस ब्लू कलर की टीशर्ट और डेनिम में दिखाई दे रहें हैं. इस फोटो में जहां किम कैमरे की तरफ देख रही हैं, तो वहीं लिएंडर की नजरें किम से हट नहीं रही हैं. फैंस को कपल की यह फोटो खूब पसंद आ रही है. (Kim Sharma Instagram)
पिछले काफी समय से किम शर्मा और लिएंडर पेस के रिलेशनशिप की खबरें आ रही हैं. हालांकि, कपल ने अभी तक अपने रिश्ते की स्थिति की पुष्टि नहीं की है. लेकिन दोनों को एक साथ मुंबई में कई बार देखा गया है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. इसी हफ्ते कपल को मुंबई के एक जिम में स्पॉट किया गया था. (cine rocks instagram)
इससे पहले, किम और लिएंडर पेस की पिछले महीने गोवा में एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए तस्वीरें वायरल हुईं थीं. इसमें दोनों के बीच के रिश्ते की गर्मजोशी साफ नजर आ रही थी. एक तस्वीर में पेस इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को गले लगाते नजर आए थे. (pousadabythebeachgoa instagram)
किम और लिएंडर दोनों पहले भी एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. पेस ने रिया पिल्लई से शादी की थी. हालांकि, वो बाद में रिया से अलग हो गए. रिया संजय दत्त की पूर्व पत्नीं थीं. वहीं, किम इससे पहले हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही थीं. (Kim Sharma/ Leander Paes instagram)
किम का नाम पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ भी जुड़ चुका है. साल 2003 में किम और युवराज सिंह के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आईं थीं. करीब 4 साल तक दोनों का अफेयर चला, लेकिन 2007 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी और दोनों की राहें अलग हो गईं थीं. (Kim sharma instagram)
इस रिश्ते को लेकर युवराज ने बताया था कि हमारे बीच आपसी समझ की कमी थी. युवराज से अलग होने के बाद किम ने 2010 में बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी. इसके बाद वो केन्या में बस गईं थीं. हालांकि, उनकी शादी लंबी नहीं चली और पति ने किसी और लड़की की वजह से किम को छोड़ दिया था. (Kim sharma instagram)
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा