इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकट में 819 विकेट झटक चुके हैं. दुनिया के एक से बढ़कर एक महान बल्लेबाजों को परेशान किया है, लेकिन टीम इंडिया के दो ऐसे बैट्समैन रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के इस महान बॉलर की बखिया उधेड़ी है. दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया के इन दोनों बैट्समैन ने एक ही ओवर में इतनी पिटाई की है कि इंगलैंड के महान बॉलर चाहकर भी उसे याद नहीं करना चाहेंगे. टीम इंडिया के ये दोनों बैट्समैन कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह और जसप्रीत बुमराह हैं. युवराज ने जहां टी20 वर्ल्ड कप में स्टूअर्ट ब्रॉड की धुलाई की तो बुमराह ने क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट में उनकी हवा निकाल चुके हैं.
स्टार पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 24 जून 1986 को जन्में ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 576 विकेट लिए हैं. उनसे आगे लिस्ट में सिर्फ जेम्स एंडरसन का नाम है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड 819 विकेटों के साथ आठवें नंबर हैं. भले ही ब्रॉड ने अपने क्रिकेटिंग करियर में बल्लेबाजों को नाकों चने चबवाए हों, लेकिन दो भारतीय क्रिकटरों ने इस इंग्लिंश गेंदबाज को सबसे ज्यादा रुलाया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड को रुलाने वाले दो भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह और जसप्रीत बुमराह हैं. युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल मैच में ब्रॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर उनकी जबरदस्त धुनाई की थी तो वहीं, टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी ब्रॉड के नाम दर्ज है. और इस शर्मनाक रिकॉर्ड को बनवाया भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने. (Stuart Broad/Instagram)
भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2022 में बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक सिंगल ओवर में 35 रन ठोक डाले थे. यह भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच का दूसरा दिन था. इस टेस्ट मैच की कप्तान जसप्रीत बुमराह कर रहे थे. बुमराह ने ओवर में 29 रन ठोके और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बुमराह ने इस ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड पर 4 चौके और 2 छक्के जड़े. बाकी के रन एक्स्ट्रा से आए. (PIC: AFP)
जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद वाइड और नो बॉल रहने की वजह से तीन बार फेंकी गई थी. इनमें से एक गेंद पर चौका लगा, जिससे 5 रन मिले. इसके बाद तीसरी गेंद पर 7 रन आए, क्योंकि बुमराह ने छक्का लगाया था और एक रन नो बॉल का था. इसके बाद चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर बुमराह ने लगातार तीन चौके जड़े. सातवीं गेद पर बुमराह ने फिर छक्का लगाया और आठवीं गेंद पर एक रन लिया. इस तरह इस ओवर में 8 गेंदें ब्रॉड ने डाली और 35 रन आए.(AFP)
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान युवराज सिंह ने एक मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था. युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन जड़े थे और टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच का 19वां ओवर था. मैच के दौरान युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद युवराज ने ब्रॉड की धुनाई कर डाली थी. युवराज ने इस मैच में 16 गेंदों में 58 रन की पारी खेल डाली थी.(AFP)
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के