Home / Photo Gallery / sports /yuvraj singh virender sehwag took away ravichandran ashwin free passes during world cup 20...

टीम में 1 मौके की तलाश में थे अश्विन…युवी-सहवाग ने खेला डर्टी गेम! ‍मुंह ताकता रह गया फिरकी गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) मौजूदा वक्‍त में भारतीय टेस्‍ट टीम का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा हैं. अश्विन भारत-ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) टेस्‍ट सीरीज के दौरान टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं. साल 2011 विश्‍व कप के दौरान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनका फायदा उठाया. अश्विन तब नए थे और भारत के लिए डेब्‍यू तक नहीं कर पाए थे.

01

नई दिल्‍ली. रविचंद्रन अश्विन मौजूदा वक्‍त में टीम इंडिया के सबसे अहम सदस्‍यों में से एक हैं. भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन की फिरकी के जाल में कंगारू बेबस नजर आए. स्‍टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे बैटर्स को भारतीय कंडीशन में अश्विन से डर लगता है. (BCCI)

02

केवल इतना ही नहीं अश्विन के खिलाफ विशेष तैयारी के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मैदान में उतरी थी. अश्विन के एक डुप्लिकेट को अपने खेमे के साथ जोड़कर पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने नागपुर टेस्‍ट से पहले विशेष तैयारी की थी. ऑस्‍ट्रेलिया को कुछ हद तक इसका फायदा भी मिला. (AP)

03

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की बात करें तो अश्विन दो मैचों की चार पारियों में 14 विकेट झटक चुके हैं. रवींद्र जडेजा (17) के बाद वो इस फेहरिस्‍त में दूसरे स्‍थान पर हैं. अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में पैट कमिंस के बाद दूसरे स्‍थान पर हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा के बाद अश्विन का नंबर आता है. (PTI)

04

एक दौर ऐसा भी था जब अश्विन भारतीय टीम के लिए इतने महत्‍वपूर्ण नहीं थी. वो भारतीय स्‍क्‍वाड का तो हिस्‍सा थे लेकिन प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे थे. साल 2011 की वर्ल्‍ड कप विजेता टीम का हिस्‍सा अश्विन थे लेकिन तबतक उन्होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू तक नहीं किया था. (BCCI)

05

अश्विन ने अपने करियर के शुरुआती स्‍टेज से जुड़ी एक घटना के बारे में बताया. उनका कहना है जब वो टीम में नए थे तो कोई भी उनसे ज्‍यादा बात नहीं करता था. टीम की बस में भी वो सबसे पीछे जाकर बैठ जाते थे. सीनियर्स से उनकी ज्‍यादा बातचीत नहीं हो पाती थी. (BCCI)

06

विश्‍व कप के दौरान भारत और पाकिस्‍तान के बीच मोहाली में सेमीफाइनल मैच हुआ. अश्विन ने बताया कि आमतौर पर सीनियर्स से उनकी ज्‍यादा बात नहीं हो पाती थी लेकिन विश्‍व कप मैच से पहले अचानक युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग के तेवर बदल गए. (Yuvraj Singh/ Instagram)

07

वो बार-बार अश्विन से बात करने लगे और टीम बस में भी तवज्‍जो देने लगे. ऐसा करने के पीछे मूल वजह थी फ्री पास. अश्विन ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि वो तमिलनाडु से हैं और चंडीगढ़ में वो किसी को नहीं जानते. युवराज ने उन्‍हें हे एश करके बात शुरू की. मुझे लगा कि इतना सीनियर खिलाड़ी बात कर रहा है. शायद मुझे प्‍लेइंग इलेवन में लेने वाले हैं. युवी पा ने अनोखे अंदाज में पूछा कि ऐश क्‍या चंडीगढ़ में तुम किसी को जानते हो? (Yuvraj Singh/Instagram)

08

मुझे लगा कि शायद वो मुझे अपने घर पर डिनर के लिए बुला रहे थे. मेरे द्वारा मना करने पर उन्‍होंने अगली ही लाइन में साफ कह दिया कि अपने टिकट मुझे दे दे यार. फिर वीरू पा मेरे पास आए और डायरेक्‍ट बोले. वो अपने तीन टिकट मुझे दे दे. मैंने उन्‍हें कहा कि तीन में से एक पहले ही युवी को दे चुका हूं. जिसके बाद यूवी और सहवाग में टसल शुरू हो गई. (AP)

  • 08

    टीम में 1 मौके की तलाश में थे अश्विन…युवी-सहवाग ने खेला डर्टी गेम! ‍मुंह ताकता रह गया फिरकी गेंदबाज

    नई दिल्‍ली. रविचंद्रन अश्विन मौजूदा वक्‍त में टीम इंडिया के सबसे अहम सदस्‍यों में से एक हैं. भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दौरान अश्विन की फिरकी के जाल में कंगारू बेबस नजर आए. स्‍टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे बैटर्स को भारतीय कंडीशन में अश्विन से डर लगता है. (BCCI)

    MORE
    GALLERIES