विराट कोहली की अपील पर मदद के लिए आगे आए युजवेंद्र चहल, दिया दान
कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों की मदद करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) धन जुटा रहे हैं. कोहली और अनुष्का की अपील के बाद 24 घंटे से करीब 3.6 करोड़ रुपये की राशि जुटा ली गई
कोरोना के खिलाफ देश की जंग जारी है. हर कोई अपने अपने स्तर पर इस खतरनाक महामारी से लड़ रहा है. कोरोना के कारण आईपीएल स्थगित होने के बाद अब भारतीय क्रिकेटर्स भी इस लड़ाई में शामिल हो गए हैं.
2/ 5
इस जंग में लोगों की मदद करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा धन जुटा रहे हैं.(Twitter)
विज्ञापन
3/ 5
अनुष्का और विराट कीटो पर धनराशि एकत्रित करने का एक अभियान चला रहे हैं और एकत्रित की जाने वाली राशि एसीटी ग्रांट्स को जाएगी. एसीटी ग्रांट्स ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में काम करती है. (Virat Kohli/Instagram)
4/ 5
कोहली और अनुष्का ने सभी से दान देने के लिए अपील की थी. जिसके बाद भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी मदद के लिए आगे आए और कीटो रिलीफ फंड में 95 हजार रुपये का दान दिया. (AP)
5/ 5
इससे पहले विराट-अनुष्का ने सात दिवसीय अभियान के लिए दो करोड़ रुपये दान दिया है, जिसके तहत सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इस बीच विराट कोहली ने जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटे से कम समय में 3.6 करोड़ रुपये की राशि जुटा ली गई है.