भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अपने जीवन में काफी खुश हैं. क्यूट कपल्स ने 27 नवंबर साल 2017 में कोर्ट मैरिज की थी. तब से यह एक साथ हैं.
पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) अपने जीवन में काफी खुश हैं. क्यूट कपल्स को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दुसरे के साथ तस्वीरें साझा करते हुए देखा जा सकता है. बात करें ये शख्स कैसे पहली बार मिले तो यह कहानी भी काफी दिलचस्प है. (Zaheer Khan/Instagram)
साल 2000 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले जहीर खान और फिल्म चक दे इंडिया में जबर्दस्त किरदार निभाने वाली सागरिका पहली बार मुंबई में कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए आमने-सामने हुए थीं. पहली मुलाकात में दोनों की कुछ खास बातचीत नहीं हुई, लेकिन सागरिका के दोस्त उन्हें जहीर के नाम से चिढ़ाने लगे थे. (Zaheer Khan/Instagram)
इस दौरान अक्सर सागरिका अपने दोस्तों के सामने शरमा जाती थीं और कहती थीं ऐसा कुछ नहीं है. यहीं नहीं उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि उनके बीच अभी दोस्ती भी नहीं हुई है. (Zaheer Khan/Instagram)
कुछ समय बाद एक दिन खुद जहीर खान ने सागरिका से पूछा कि क्या वो उनके साथ अकेले डिनर पर चलना पसंद करेंगी. खान का कहना है कि जब मैंने सागरिका से यह सवाल पूछा था तो उन्हें लगा था कि मैं मजाक कर रहा हूं. (Zaheer Khan/Instagram)
इसके बाद दोनों कपल्स धीरे-धीरे नजदीक आने लगे. साल 2017 में बीजी आईपीएल शेड्यूल के बीच जहीर और सागरिका गोवा पहुंचे. यहीं पर जहीर ने अपनी पत्नी को शादी के लिए पहली बार प्रपोज किया था. (Zaheer Khan/Instagram)
साल 2017 में ही सागरिका ने जहीर के साथ अपनी एक पोस्ट शेयर करते हुए सगाई की खुशखबरी दी. उन्होंने लिखा, 'पार्टनर्स फॉर लाइफ' यानी जीवनभर के साथ और हैशटैग में इंग्गैंज्ड लिखा. (Zaheer Khan/Instagram)
अलग-अलग धर्म से होने की वजह से लोग कयास लगा रहे थे कि ये क्यूट कपल्स कैसे शादी करेंगे. लेकिन यहां दोनों ने सबको हैरान कर दिया. धर्म की टेंशन को पीछे छोड़ते हुए जहीर और सागरिका ने 27 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज की. (Zaheer Khan/Instagram)