कोरोना का असर खेल और खिलाड़ियों पर भी पड़ा है, कुछ तो मजबूरी में दूसरे काम की तलाश में भी लगे हैं. इसी बीच जिम्बाब्वे के एक क्रिकेटर रेयान बर्ल ने अपने फटे जूतों की तस्वीर शेयर की और साथ ही किसी स्पॉन्सर के ना होने की बात कही. कुछ ही घंटों में उन्हें मदद मिल गई और 'प्यूमा क्रिकेट' ने उन्हें स्पॉन्सर करने का वादा कर दिया है.
कई बार खिलाड़ी आर्थिक संकट से जूझते हैं, ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं जिम्बाब्वे के रेयान बर्ल. बर्ल आर्थिक तंगी के शिकार थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फटे जूतों को चिपकाते हुए एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में उनके फटे जूतों के साथ ग्लू स्टिक भी रखी है. उन्होंने लिखा, 'ऐसा हो सकता है क्या कि हमें भी स्पॉन्सर मिल जाए ताकि हमें हर सीरीज के बाद जूतों को ऐसे चिपकाना ना पड़े.'
27 साल के रेयान बर्ल ने अब तक अपने करियर में तीन टेस्ट, 18 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 24 रन बनाने के अलावा चार विकेट झटके हैं. इसके अलावा वनडे में एक अर्धशतक की मदद से कुल 243 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 393 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में सात और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 15 विकेट भी झटके हैं.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |