Home / Photo Gallery / sports /cristiano ronaldo gets lowest fifa rating for 12 years after al nassr transfer becomes hig...

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5000 करोड़ लेकर बने सबसे महंगे फुटबॉलर, सऊदी अरब से जुड़ते ही मिली बुरी खबर

Cristiano Ronaldo shocking news: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल नासेर के साथ करार कर लिया है, जिससे एलीट क्लब फुटबॉल में उनका करियर खत्म माना जा रहा है. इस क्लब से जुड़ने के साथ ही स्टार फुटबॉलर के लिए हिला देने वाली खबर आई है. यह खबर रोनाल्डो के फुटबॉलर करियर पर किसी दाग से कम नहीं है.

01

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही सऊदी अरब के क्लब अल नासेर के साथ बड़ी डील की है. दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल नासेर के बीच हुई डील फुटबॉल के इतिहास की सबसे महंगे सौदों में से एक है. इस डील से रोनाल्डो को 5000 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं, जो लियोनेल मेसी से कई गुना ज्यादा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील साइन की है. रोनाल्डो को अल नासेर ने एक साल के 200 मिलियन यूरो (तकरीबन 1800 करोड़ रुपये) में साइन किया है. ऐसे में तीन साल की रोनाल्डो की कमाई देखें तो उन्हें इस क्लब से 5000 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन इतनी ज्यादा कमाई होने के बाद भी इस क्लब से जुड़ने के बाद रोनाल्डो के लिए एक हिला देने वाली खबर सामने आई है. (PIC: AP)

02

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी अरब के क्लब अल नासेर के साथ डील के बाद माना जा रहा था कि उनका इलीट क्लब फुटबॉल में करियर खत्म हो गया है, लेकिन फीफा 23 की रेटिंग के बाद यह सच होता नजर आ रहा है. अल नासेर के साथ डील के बाद भले ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतिहास के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एथलीट बन गए हैं, लेकिन उनकी फीफा 23 रेटिंग पर बुरा असर पड़ा है. रोनाल्डो की फीफा 23 रेटिंग पिछले 12 साल में सबसे कम हो गई है.(AlNassr FC Twitter)

03

स्पोर्ट्स बाइबिल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब जाने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फीफा 23 रेटिंग 12 साल में सबसे कम हो गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व रियल मैड्रिड स्ट्राइकर की फीफा 23 रेटिंग वर्तमान में 88 है. (PIC: AP)

04

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रेटिंग इससे पहले 98 और 99 तक पहुंचती थी, लेकिन फीफा 23 में उनकी बेस रेटिंग 90 थी. हालांकि, ईए स्पोर्ट्स ने अब रोनाल्डो की रेटिंग डाउनग्रेड करने का फैसला किया है. उनका बिल्कुल नया अल-नासेर कार्ड अभी भी गोल्ड ही रहेगा. पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता का ड्रिबलिंग स्कोर 84 से 81 पर आ गया. (PIC: AP)

05

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की स्टैमिना रेटिंग भी 74 से गिरकर 70 हो गई है. फीफा 11 के बाद पहली बार उनकी ओवरऑल रेटिंग अब 90 से नीचे आ गई है. हालांकि, उनकी अपडेटेड रेटिंग केवल करियर मोड में दिखाई देगी. रोनाल्डो ने 2007 में अपनी सबसे खराब फीफा रेटिंग दर्ज की थी. तब उन्हें 87 की रेटिंग मिली थी. (PIC: AP)

06

क्रिस्टियानो रोनाल्डो लंबे समय से फीफा खेल में सबसे उच्च श्रेणी के खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पुर्तगाली सुपरस्टार ने 2003 में फीफा डेब्यू किया था. फीफा 04 में उनकी रेटिंग 80 थी. फीफा 06 में उन्होंने पहली बार 90 की रेटिंग में एंट्री की थी. तब उनकी रेटिंग 91 थी. फीफा 17 ने उन्हें 94 की रेटिंग के साथ फुटबॉल की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनते देखा. फीफा 19 में लियोनेल मेसी के साथ बराबरी करने से पहले उन्होंने फीफा 18 में ताज हासिल किया था. (PIC: AP)

07

फीफा 19 के बाद से रोनाल्डो की रेटिंग गिर रही है. प्रत्येक वर्ष लगातार एक अंक खोते हुए उन्होंने 90 की रेटिंग के साथ फीफा 23 की शुरुआत की. उनके मैनचेस्टर यूनाइटेड कॉन्ट्रेक्ट के खत्म होने, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में खराब परफॉर्मेस और सऊदी अरब के क्लब अल-नासेर में जाने से उनकी ओवरऑल रेटिंग पर असर पड़ा है. (PIC: AFP)

08

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक धमाकेदार इंटरव्यू के दौरान अपने पूर्व क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड पर जमकर भड़ास निकाली थी. जिसका परिणाम भी धमाकेदार ही रहा था. मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के अधिकारियों ने रोनाल्डो के कॉन्ट्रेक्ट को समाप्त करने का फैसला किया. उन्होंने अंततः अपने फीफा विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले से पहले प्रीमियर लीग क्लब को छोड़ दिया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिस्टियानो रोनाल्डो इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड जैसे चोटी के फुटबॉल क्लबों की तरफ से खेलते रहे हैं, जिनके साथ उन्होंने चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते हैं. (PIC: AP)

  • 08

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5000 करोड़ लेकर बने सबसे महंगे फुटबॉलर, सऊदी अरब से जुड़ते ही मिली बुरी खबर

    पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही सऊदी अरब के क्लब अल नासेर के साथ बड़ी डील की है. दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल नासेर के बीच हुई डील फुटबॉल के इतिहास की सबसे महंगे सौदों में से एक है. इस डील से रोनाल्डो को 5000 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं, जो लियोनेल मेसी से कई गुना ज्यादा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील साइन की है. रोनाल्डो को अल नासेर ने एक साल के 200 मिलियन यूरो (तकरीबन 1800 करोड़ रुपये) में साइन किया है. ऐसे में तीन साल की रोनाल्डो की कमाई देखें तो उन्हें इस क्लब से 5000 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन इतनी ज्यादा कमाई होने के बाद भी इस क्लब से जुड़ने के बाद रोनाल्डो के लिए एक हिला देने वाली खबर सामने आई है. (PIC: AP)

    MORE
    GALLERIES