अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर की मैच के दौरान बिगड़ी तबीयत, तुरंत ले जाना पड़ा अस्पताल
बार्सिलोना और अलावेस बीच खेले गए स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान फॉरवर्ड सर्जियो एगुएरो (Sergio Aguero) की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा
बार्सिलोना. बार्सिलोना के फॉरवर्ड सर्जियो एगुएरो को कैंप नाऊ में अलावेस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान ‘कार्डियोलॉजिकल टेस्ट’ (हृदय संबंधित परीक्षण) के लिए अस्पताल ले जाया गया. (PC: Sergio Leonel Agüero instagram)
2/ 6
स्पेन के क्लब बार्सिलोना ने यह जानकारी दी. स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान अर्जेन्टीना के एगुएरो की जगह 41वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारना पड़ा. (PC: Sergio Leonel Agüero instagram)
विज्ञापन
3/ 6
एगुएरो का टीम के चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उपचार किया. (PC: Sergio Leonel Agüero instagram)
4/ 6
टर्फ पर एक मिनट तक लेटे रहने के बाद एगुएरो बाहर चले गए. (PC: Sergio Leonel Agüero instagram)
5/ 6
बार्सिलोना के कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन ने मैच के बाद कहा कि मैंने उनसे पूछा और उन्होंने कहा कि उन्हें चक्कर जैसा महसूस हो रहा था. (PC: Sergio Leonel Agüero instagram)
विज्ञापन
6/ 6
कोच ने कहा कि मैंने अभी सुना कि एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया है. मुझे अभी बस यही जानकारी है. (PC: Sergio Leonel Agüero instagram)