युवेंट्स के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल से कुछ समय ब्रेक लेकर अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ प्राइवेट याच (पानी का जहाज) पर छुट्टियां मनाने निकले हैं. जॉर्जिया ने रोनाल्डो के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
जॉर्जिया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह रोनाल्डो के साथ धूप सेकती दिख रही हैं. करके उसके कैप्शन में लिखा, तुम से ज्यादा अगर मुझे कोई पसंद है तो वह हैं हम.
रोनाल्डो के इस खास याच की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है. यह याच मीडिया रूम, बेडरूम, कैसिनो जैसी हर आधुनिक सुविधा से लैस है. इस याच (जहाज) में जेट साइस, पैडल बोर्ड और वाटर स्लाइड भी मौजूद है.
रोनाल्डो को कोरोना वायरस के बाद अपने प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. फैंस का कहना था कि रोनाल्डो का करियर खत्म होने की तरह बढ़ने लगा है.
हालांकि रोनाल्डो ने सभी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक तस्वीर शेयर की औऱ लिखा, कभी हार नहीं माननी चाहिए न ही मानूंगा. आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं.
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर