नई दिल्ली. महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona dead) का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. माराडोना 2 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी लेकिन बुधवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. माराडोना ने अपने करियर में अपार सफलता हासिल की लेकिन इसके साथ-साथ उनका जीवन कई विवादों से भी भरा रहा, आइए आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्त बातें. (PHOTO-AFP)
डिएगो आरमांडो माराडोना (Diego Maradona dead) का जन्म अर्जेंटीना का राजधानी ब्यूनस आयर्स में 30 अक्टूबर, 1960 को हुआ था. माराडोना ने अर्जेंटीना के लिए 91 मैचों में 34 गोल जागे और उन्होंने अपने देश के लिए 4 वर्ल्ड कप खेले.(PHOT0: AP)
माराडोना के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. माराडोना ने अर्जेंटीना के लिए बतौर कप्तान 16 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, वहीं उन्होंने कुल 21 वर्ल्ड कप मैचों में हिस्सा लिया है. (PHOTO- AFP)
1986 में देश को वर्ल्ड कप जिताने वाला माराडोना को साल 1978 वर्ल्ड कप टीम में इसलिए जगह नहीं मिली थी क्योंकि वो बहुत छोटे थे. उस वक्त अर्जेंटीना के कोच लुइस मेनोट्टी ने 17 साल के माराडोना को सिर्फ उनकी कम उम्र की वजह से टीम में शामिल नहीं किया था. (PHOTO-AP)
माराडोना ने महज 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल डेब्यू कर लिया था. 20 अक्टूबर, 1976 को माराडोना ने अर्जेंटीनोज जूनियर के लिए पहला मैच खेला. माराडोना 1979 में अर्जेंटीना की यूथ टीम का हिस्सा भी थे जिसने जापान में वर्ल्ड कप जीता था. (PHOTO-AP)
माराडोना और लियोनल मेसी इकलौते फुटबॉलर हैं जिन्होंने फीफा अंडर-20 और फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल का खिताब जीता है. माराडोना को 1986 वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल अवॉर्ड मिला था. उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी को 3-2 से हराकर खिताबी मुकाबला जीता था. (PHOTO-AP)
माराडोना के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 53 फाउल करने का रिकॉर्ड भी है. 1986 वर्ल्ड कप में ही उन्होंने ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यही नहीं साल 1982 वर्ल्ड कप में उन्होंने इटली के खिलाफ एक मैच में 23 फाउल किये थे जो कि एक रिकॉर्ड है. (PHOTO-AP)
साल 1986 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल मैच में माराडोना ने एक विवादित गोल कर अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में जगह दिलाई थी. गोल माराडोना के हाथ से लगकर गया था और रेफरी उसे देख नहीं सके. ये गोल हैंड ऑफ गॉड के नाम से मशहूर है. (PHOTO-AP)
माराडोना के कुल 8 बच्चे हैं लेकिन कानूनी तौर पर वो सिर्फ 2 ही बच्चों के पिता हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चों पर टिप्पणी की थी कि उनके सिर्फ दो ही वैध बच्चे हैं बाकी सब उनके पैसे और गलतियों का नतीजा हैं. हालांकि साल 2019 में उन्होंने सभी 8 बच्चों को कबूल कर लिया था. (PHOTO-AP)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा