Euro 2020: इंग्‍लैंड की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगी हैरी केन की पत्‍नी, कप्‍तान को आकर संभालना पड़ा

हैरी केन (Harry Kane ) और उनकी पत्‍नी कैटी ( Kate Kane) बचपन के दोस्‍त हैं. दोनों एक ही स्‍कूल में पढ़ते थे. यूरो (euro 2020) फाइनल से पहले कैटी ने हैरी के बचपन के सपने के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था

01

नई दिल्‍ली. इटली ने इंग्‍लैंड को उसके घर में हराकर यूरो कप का खिताब अपने नाम कर लिया. खिताबी मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा दिया. फुल टाइम तक स्काेर 1-1 से बराबर था.

02

इंग्लैंड ने 55 साल से कोई खिताब नहीं जीता है. इंग्लिश कप्‍तान हैरी केन का इस ट्रॉफी को जीतने का बचपन से ही सपना था, मगर पेनल्‍टी शूट आउट में हारने के बाद उनकी पत्‍नी कैटी केन खुद के आंसू नहीं रोक पाई

03

हार के बाद वह स्‍टेडियम में ही फूट फूटकर रोने लगी. जिसके बाद केन को आकर उन्‍हें संभालना पड़ा. इंग्‍लैंड की हार से टूट चुकी पत्‍नी को केन ने गले लगाकर संभाला.

04

फाइनल से एक दिन पहले ही हैरी केन की पत्‍नी कैट केन ने लिखा था कि आप कहते थे आप एक दिन इंग्‍लैंड के कप्‍तान बनोगे.

05

आपने हमेशा कहा था कि आप फाइनल खेलने के लिए यूरो में जा रहे थे. कैट और हैरी दोनों बचपन के दोस्‍त थे. दोनों एक ही स्‍कूल में पढ़ते थे.

  • 05

    Euro 2020: इंग्‍लैंड की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगी हैरी केन की पत्‍नी, कप्‍तान को आकर संभालना पड़ा

    नई दिल्‍ली. इटली ने इंग्‍लैंड को उसके घर में हराकर यूरो कप का खिताब अपने नाम कर लिया. खिताबी मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा दिया. फुल टाइम तक स्काेर 1-1 से बराबर था.

    MORE
    GALLERIES