हैरी केन (Harry Kane ) और उनकी पत्नी कैटी ( Kate Kane) बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. यूरो (euro 2020) फाइनल से पहले कैटी ने हैरी के बचपन के सपने के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा था
नई दिल्ली. इटली ने इंग्लैंड को उसके घर में हराकर यूरो कप का खिताब अपने नाम कर लिया. खिताबी मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा दिया. फुल टाइम तक स्काेर 1-1 से बराबर था.
इंग्लैंड ने 55 साल से कोई खिताब नहीं जीता है. इंग्लिश कप्तान हैरी केन का इस ट्रॉफी को जीतने का बचपन से ही सपना था, मगर पेनल्टी शूट आउट में हारने के बाद उनकी पत्नी कैटी केन खुद के आंसू नहीं रोक पाई
हार के बाद वह स्टेडियम में ही फूट फूटकर रोने लगी. जिसके बाद केन को आकर उन्हें संभालना पड़ा. इंग्लैंड की हार से टूट चुकी पत्नी को केन ने गले लगाकर संभाला.
फाइनल से एक दिन पहले ही हैरी केन की पत्नी कैट केन ने लिखा था कि आप कहते थे आप एक दिन इंग्लैंड के कप्तान बनोगे.
आपने हमेशा कहा था कि आप फाइनल खेलने के लिए यूरो में जा रहे थे. कैट और हैरी दोनों बचपन के दोस्त थे. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!
बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार
राघव चड्ढा के पास ना घर ना जमीन! सिर्फ 1 कार और बैंक में रखे पैसे व गोल्ड के मालिक, जानिए कितनी है कुल संपत्ति