पेरिस. अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान बैलोन डि ओर पर रिकॉर्ड छठी बार कब्जा कर लिया है. पेरिस में हुए भव् समारोह में लियोनल मेसी को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया.
लियोनल मेसी ने 4 साल बाद बैलोन डि ओर अवॉर्ड को जीता. मेसी ने साल 2015 में इस अवॉर्ड को जीता था लेकिन इस बार ये सम्मान हासिल करते ही उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने का रिकॉर्ड बना डाला. मेसी इससे पहले साल 2009, 2010, 2011, 2012, और 2015 में भी यह पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.
मेसी के लिए ये साल बेहद ही खास रहा है. उन्होंने इस साल फीफा के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड भी जीता था और अब उन्होंने बैलोन डि ओर को अपने नाम किया है.
32 साल के मेसी ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बार्सिलोना के लिए पिछले सीजन में 50 मैच खेलते हुए शानदार 51 गोल दागे. जबकि अर्जेंटीना के लिए पिछले साल उन्होंने 5 गोल किए थे.
महिला खिलाड़ी की बात करें तो इंग्लैंड की मेगन रैपिनो ने बैलोन डि ओर खिताब अपने नाम किया. रैपिनो ने इसी साल 2019 फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल और गोल्डन बूट का अवार्ड भी अपने नाम किया था