लंबे समय से दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया रोड्रिरेग्स ने हाल ही में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस को इशारा दिया है कि उनकी सगाई हो गई है.
26 साल की जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह रोनाल्डो के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज करती दिख रही हैं. उनकी रिंग फिंगर छुपी नजर नजर आ रही है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, यस (हां) लिखा जिससे लग रहा है कि प्रपोजल के तौर पर हां कहा है.
यह तस्वीर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी शेयर की और उन्होंने कैप्शन में लिखा मी अमोर. स्पेनिश भाषा के इस शब्द का मतलब होता है मेरी. फैंस इन दोनों पोस्ट को देखकर यह अंदाजा लगा रहे हैं कि रोनाल्डो ने जॉर्जिना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है और दोनों की सगाई हो चुकी है.
रोनाल्डो फिलहाल अपने परिवार के साथ छुट्टियो पर निकले हुए हैं. उनके साथ जॉर्जिना और चारों बच्चे भी हैं जिनकी तस्वीरें दोनों सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते रहते हैं.
रोनाल्डो और जॉर्जिना की पहली मुलाकात कुछ साल पहले मैड्रिड में गुच्चि के शो रूम में हुई थी. जॉर्जिना उस समय दुकान में सहायक के तौर पर काम करती थीं.