लियोनल मेसी (Lionel Messi) अपने करियर की शुरुआत से ही बार्सिलोना (Barcelona) से जुड़े हुए हैं, वह कभी किसी और क्लब की ओर साथ नहीं खेले थे
लियोनल मेसी भले ही बार्सिलोना को छोड़ने की इच्छा जता चुके हों लेकिन स्पेन के इस फुटबॉल क्लब ने कहा कि वह इस स्टार स्ट्राइकर का अनुबंध पूरा होने से पहले उनकी रवानगी को लेकर कोई बात नहीं करना चाहता.(AP)
स्पेनिश मीडिया के अनुसार मेस्सी ने क्लब से बातचीत के लिये संपर्क किया लेकिन बार्सिलोना ने शनिवार को कहा कि वह अगले साल अनुबंध खत्म होने से पहले इस अर्जेंटीनाई सुपरस्टार को अलग होने की अनुमति देने संबंधी कोई बातचीत नहीं करेगा. (Barcelona)
मेसी ने इस सप्ताह कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि उनके अनुबंध में इस तरह का प्रावधान है हालांकि क्लब का कहना है कि उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है.
अगर मेसी क्लब छोड़ने पर अड़ जाते हैं तो लंबी कानूनी लड़ाई की संभावना है. बार्सिलोना इस खिलाड़ी को छोड़ने को तैयार नहीं है और मुफ्त में तो बिल्कुल नहीं. मेसी का करार जून 2021 तक का है जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है. वह दो दशक से क्लब के साथ है और उसे तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं.
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'